(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब ऑनलाइन बनेगा डीटीसी बस पास, पांच दिनों में पहुंचेगा घर
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस सेवा की शुरूआत करने के बाद कहा कि बस यात्री सामान्य श्रेणी के पास के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अगले पांच दिनों में उनके घर तक पास पहुंचा दिया जाएगा.
नई दिल्ली:अब घंटो लाइन में खड़े रह कर बस पास बनाने की जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार ने बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली सरकार ने डीटीसी बस पास बनवाने के लिए गुरुवार को ऑनलाइन प्रणाली शुरु किया जिससे राष्ट्रीय राजधानी के करीब नौ लाख बस यात्रियों को लाभ मिलने की संभावना है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस सेवा की शुरूआत करने के बाद कहा कि बस यात्री सामान्य श्रेणी के पास के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अगले पांच दिनों में उनके घर तक पास पहुंचा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाओं को ऑनलाइन करने के अगले चरण में विभाग रियायती पासों को शामिल करेगा जिनमें वरिष्ठ नागरिकों और विद्यार्थियों के पास आते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऑनलाइन बस पास प्रणाली के कॉमन मोबिलिटी कार्ड के साथ एकीकरण के तौर तरीकों की संभावनाएं तलाशी जाएगी.
After the Common Mobility Card, Delhi govt launches yet another facility for convenience of bus commuters. All General/Non-concessional bus passes in Delhi can now be availed through ONLINE application at https://t.co/suScARTnkV pic.twitter.com/yQ3kt4ALLt
— Kailash Gahlot (@kgahlot) October 25, 2018
कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम हर साल 25 लाख बस पास जारी करता है जिनमें नौ लाख सामान्य श्रेणी के पास होते हैं. ऑनलाइन बस पास के लिए www.dtcpass.delhi.gov.in. पर लॉगइन कर आवेदन दिया जा सकता है.