(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Online Game Ban: ऑनलाइन गेमिंग पर केंद्र सरकार बेहद सख्त, 3 तरह के ऑनलाइन गेम बैन करने की तैयारी
Online Game Ban in India: देश में जल्द ही ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लग सकता है. हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला भी सामने आया था.
Online Game Ban in India: ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कदम उठाने वाली है. सरकार तीन तरह के ऑनलाइन गेम बैन करने की तैयारी कर रही है. ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध को लेकर सरकार ने रूपरेखा तैयार कर ली है. अगर ऐसे गेम बैन होते हैं तो सट्टा लगाने वालों को नुकसान हो सकता है.
केंद्रीय IT राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा, "हमने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है, उसमें हम देश में 3 प्रकार के गेम की अनुमति नहीं देंगे. पहले गेम जो सट्टेबाजी में शामिल है, दूसरा अगर किसी को नुकसान पहुंच सकता है, तीसरा लत लग जाना... अगर इनमें से कोई फैक्टर पाया जाता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा."
ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धर्म परिवर्तन!
हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है. यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र के रायगड़ से शाहनवाज खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से बच्चों/युवाओं का धर्म परिवर्तन करवाने का कथित रैकेट चला रहा था. आरोप है कि ऑनलाइन गेम की आड़ में एक मौलवी सहित दो लोगों ने एक 17 साल के लड़के का न सिर्फ धर्म परिवर्तन करा दिया बल्कि उसके बाद पांच वक्त का नमाजी भी बना डाला. ये मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शाहनवाज मकसूद खान गेम का डेवलपर भी था, वो चलते गेम के बीच स्टैग डालता था जिससे बच्चों को नए चैलेंज मिलते थे और वो गेम हार जाते थे. शाहनवाज अपनी रैंकिंग हमेशा टॉप पर रखता था तो बच्चे उससे चैट कर गेम की नई टेक्निक पूछते थे. इसी दौरान वह इस्लाम को लेकर इन्हें प्रभावित करता था. वो कहता था कि अगर क़ुरान पड़ोगे तो ही जीतोगे.
ये भी पढ़ें-
यूपी पुलिस की रिमांड में ऑनलाइन धर्मांतरण का आरोपी बद्दो, महाराष्ट्र से लाया जाएगा गाजियाबाद