नमों एप पर 13 पेज का ऑनलाइन सर्वे नमों एप के ज़रिए लॉंच किया गया है, इस सर्वे की जानकारी सीधे प्रधानमंत्री के साथ साझा की जाएगी, ये सर्वे पाँच चुनावी राज्यों में लॉंच किया गया है. 


पांच चुनावी राज्यों में लोगों से फीडबैक लेने के लिए नमो ऐप पर एक सर्वे शुरू किया गया है. पांच चुनावी राज्यों में जनता की भावनाओं को जानने के लिए नमो ऐप पर ये कदम उठाया गया है. इस ऐप के जरिए लोग बड़ी संख्या में पूछे गए मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री को अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे. सर्वे में सरकार और विधायकों के प्रदर्शन के कई पहलुओं को शामिल किया गया है.


बता दें कि 5 चुनावी राज्यों में मौजूदा विधायकों के प्रदर्शन पर फीडबैक जानने के लिए इस सर्वेक्षण शुरू किया गया है. सर्वे में जनता से कोरोना से निपटने और वैक्सीन ड्राइव पर इनपुट देने को कहा गया है.


सर्वेक्षण में पूछा गया है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व उनके लिए वोट करने का बड़ा करण है? स्थानीय मुद्दा बड़ा है या राज्य के मुद्दे उनके लिए वोट करने के लिए राय बनाते हैं? 


इसके अलावा जो मुद्दे सर्वे के लिए चुने गए हैं वे हैं, इसमें पूछा गया है कि वे किस मुद्दे पर अगले चुनाव में किन मुद्दों को ध्यान में तो के वोट करेंगे, पहला- शिक्षा, दूसरा- कनून व्यवस्था, तीसरा- रोज़गार, चौथा- साफ़-सफ़ाई, पांचवा- महंगाई, छठा- भ्रष्टाचार और सातवां- किसान कल्याण, जैसे मुद्दे शामिल किए गए हैं.


इसके अलावा सर्वे में ये भी पूछा गया है कि राज्य सरकार की कौन सी योजना से आपको सबसे ज़्यादा लाभ हुआ है. वहीं डबल इंजन की सरकार से जुड़े सवाल भी पूछे गए है और ये भी पूछा गया है कि क्या इससे लोगो को फ़ायदा हुआ है, कैसे उनकी राज्य सरकार के कामकाज के तौर-तारीको में बदलाव हुआ है और क्या वे अपने राज्य के भविष्य को लेकर आश्वस्त है?


13 पेज का ऑनलाइन सर्वे नमों एप के ज़रिए लॉंच किया गया है, इस सर्वे की जानकारी सीधे प्रधानमंत्री के साथ साझा की जाएगी, उससे पहले भी प्रधानमंत्री कई मौक़ों पर नमों एप के ज़रिए सर्वे लॉन्च कर जनता की राय सीधे जान चुके हैं.


बिगड़ते हालात के बीच भारत ने अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ से राजनयिकों को वापस बुलाने का किया फैसला, कल लौटेंगे