नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली में 0.07% की पॉजिटिव रेट के साथ कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए. वहीं शून्य मौत दर्ज की गई. वहीं दिल्ली में 60 लाख लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी है. जो कुल संख्या की 40% है.
दिल्ली के अस्पतालों में खाली हैं कोरोना बेड
रविवार को दिल्ली में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए. वहीं 50,631 लोगों के कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 43365 लोगों के RT-PCR टेस्ट और 7266 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. रविवार को राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 386 थी. होम आइसोलेशन में 115 हैं. वहीं अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या 235 है. कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व 11,750 अस्पताल बेड में से 11,515 बेड खाली है. दिल्ली सरकार के डैशबोर्ड के के अनुसार दिल्ली में 3,539 कोविड आईसीयू बेड में से 3,472 बेड रविवार रात 9 बजे खाली थे. जिसमें कुल 1,336 में से वेंटिलेटर के साथ 1,300 खाली आईसीयू बेड शामिल हैं.
दिल्ली की 40% आबादी को लग चुकी है कोरोना की दोनों वैक्सीन
कल सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद थे इसलिए रविवार को केवल 18,400 लोगों को रात 10 बजे तक वैक्सीन लग पाई थी. दिल्ली में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या 60,15,056 है. दिल्ली में कुल वयस्क आबादी लगभग 1.5 करोड़ है, इनमें से 40 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोरोना की दोनों वैक्सीन ले चुके हैं.
कुल वैक्सीन डोज में से 1,13,31,693 या 62.2 प्रतिशत वैक्सीन 19-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को दिया गया है. वहीं 45,51,122 डोज 45-59 साल के लोगों को दिया गया है. जो वितरित कुल डोज का लगभग 25 प्रतिशत है. 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 23,38,547 वैक्सीन दी गई है, जो अब तक दी गई सभी वैक्सीन का 12.8 प्रतिशत है.
दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिलों में वैक्सीन की पहली (14,97,398) और दूसरी डोज (6,92,928) सबसे अधिक लोगों की दी गई है. वहीं पूर्वोत्तर जिलों में वैक्सीन की दूसरी डोज की संख्या सबसे कम (3,10,005) है.
यह भी पढ़े
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में तीन गुना हुआ मिसकैरेज, वैज्ञानिकों ने डेल्टा को माना कारण
सार्वजनिक जगहों पर थूकने से रोकने के लिए आया इज़ीस्पिट कान्सेप्ट, सुनील शेट्टी बने ब्रांड एम्बेडर