नई दिल्ली: देश भर में कल यानी 13 मई को सिर्फ नौ स्पेशल एसी ट्रेनें चलेंगी. इनमें से आठ ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. नई दिल्ली से हावड़ा, नई दिल्ली से राजेंद्र नगर, नई दिल्ली से जम्मू तवी, नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, नई दिल्ली से चेन्नई, नई दिल्ली से रांची, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल और नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए ट्रेनें चलेंगी. एक ट्रेन भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए खुलेगी.


क्या है ट्रेनों की टाइम टेबल


नई दिल्ली से हावड़ा के लिए शाम 4:55 बजे ट्रेन खुलेगी. इसमें बीच के स्टॉपेज कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, गया, धनबाद और आसनसोल होंगे. नई दिल्ली से राजेंद्र नगर के लिए शाम 5.15 बजे गाड़ी खुलेगी. इसमें  बीच के स्टॉपेज कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय और पटना जंक्शन होंगे. नई दिल्ली से जम्मू तवी के लिए रात 9:10 बजे ट्रेन खुलेगी. नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम के लिए सुबह 11:25 ट्रेन खुलेगी. बीच के स्टॉपेज कोटा, वडोदरा, पनवेल, मडगांव, मैंगलोर, कोझिकोड और अर्नाकुलम होंगे.


नई दिल्ली से चेन्नई के लिए शाम 4 बजे ट्रने चलेगी. बीच के स्टॉपेज आगरा, झांसी, भोपाल, नागपुर, वारंगल और विजयवाड़ा होंगे. नई दिल्ली से रांची के लिए  दोपहर 3:30 बजे ट्रेन खुलेगी. बीच के स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल और मुगलसराय होंगे.


नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए शाम 4:55 बजे गाड़ी खुलेगी. बीच के स्टॉपेज कोटा, रतलाम, वडोदरा और सूरत होंगे. नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रात 8:25 ट्रेन खुलेगी. बीच के स्टॉपेज गुडगांव, जयपुर, अबु रोड और पालनपुर होंगे. भुवनेश्वर से नई दिल्ली के लिए रात 10 बजे ट्रने खुलेगी. बीच के स्टॉपेज बालासोर, हिजली(खड्गपुर), टाटा नगर, बोकारो स्टील सिटी, गया और मुग़लसराय होंगे.


Coronavirus: देश में रिकवरी रेट में रोज हो रहा सुधार, अभी ये 31.7 फीसदी है- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन