अहमदाबाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 22 किलोमीटर लंबे रोडशो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब एक लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


डोनल्ड ट्रंप ने जो दावा अपने एक वीडियो में किया है, उससे यह संख्या काफी कम है. हाल में ट्रंप ने एक वीडियो में कहा था, ‘‘ रोडशो के मार्ग में 70 लाख लोग मौजूद होंगे.’’गौरतलब है कि अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है.


अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. रोडशो की मार्ग योजना के अनुसार ट्रंप और मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सबसे पहले साबरमती आश्रम आएंगे.


कुछ दिन पहले ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा था कि दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से 24 फरवरी को मिलेगा. इस दौरान ट्रंप सबसे बड़ी जनसमूह को एड्रेस करेंगे. '' ट्रंप और रूपाणी के दावे से उलट अब अहमदाबाद नगर निगम खुद कह रहा है कि लोगों की संख्या मात्र एक लाख हो सकती है.


नमस्ते ट्रंप: दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया ट्रंप, 'हैप्पीनेस क्लास' का लेंगी जायजा


आज फिर शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से चर्चा करेंगे SC के वार्ताकार, क्या बनेगी बात ?

UN प्रमुख ने पाकिस्तान में CAA पर जताई चिंता, कहा-मुसलमानों की नागरिकता छीन सकता है नया कानून