राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- आपकी वजह से पायलटों को पुराने विमान उड़ाने पड़ रहे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिये. राफेल विमानों के आने में देरी के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार हैं.
![राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- आपकी वजह से पायलटों को पुराने विमान उड़ाने पड़ रहे Only Prime Minister Narendra Modi responsible for Delay in supply of Rafale aircraft: Rahul Gandhi राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- आपकी वजह से पायलटों को पुराने विमान उड़ाने पड़ रहे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/01180941/rahul-gandhi-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राफेल विमान से जुड़े एक बयान को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधा. राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी की वजह से राफेल लड़ाकू विमान की आपूर्ति में देरी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में विंग कमांडर अभिनंदन जैसे बहादुर पायलट को पुराने विमान उड़ाकर अपना जान जोखिम में डालना पड़ रहा है.
गांधी ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री जी क्या आपको कोई शर्म नहीं है? आपने 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिये. राफेल विमानों के आने में देरी के लिए सिर्फ आप जिम्मेदार हैं." कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया, "आपकी वजह से विंग कमांडर अभिनंदन जैसे बहादुर पायलट को पुराने विमान उड़ाकर अपना जीवन जोखिम में डालना पड़ रहा है."
गौरतलब है कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमले के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ उंगली उठाने की किसी में हिम्मत नहीं है. पीएम ने कहा था कि अब नई नीतियों और नई परंपराओं को लाया जा रहा है.
राहुल ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा कि आज पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि अगर राफेल होता तो परिणाम कुछ और होते. उधर, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने जवानों की शहादत का राजनीतिकरण का किया है. विकास दर में गिरावट को लेकर भी सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के 'अच्छे दिन' आए हैं.
सरहद मांगे खून, वीरों को ना भूल ! व्यक्ति विशेष में देखिए - विंग कमांडर अभिनंदन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)