ऊना: राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार के लिए OROP का मतलब वन रैंक वन पेंशन है. लेकिन कांग्रेस के लिए इसका मतलब ‘Only Rahul, Only Priyanka’ है. अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में पांच साल कांग्रेस की सरकार में राजा, रानी और राजकुमार के अलावा किसी और का स्थान नहीं था.


मोदी सरकार ने OROP का अपना वादा पूरा किया- अमित शाह


अमित शाह ने हिमाचल के ऊना में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘’हिमाचल की जनता के आशीर्वाद से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद मोदी जी ने OROP का अपना वादा पूरा करने का काम किया है. मोदी सरकार के लिए OROP का मतलब वन रैंक वन पेंशन है. लेकिन कांग्रेस के लिए इसका मतलब ‘Only Rahul, Only Priyanka’ है.’’


सम्मेलन में अमित शाह ने कहा, ‘’पूर्व में अटल जी भी हिमाचल से जुड़े रहते थे और अब मोदी जी भी हिमाचल से जुड़े रहते हैं. अब जयराम ठाकुर की सरकार में जनता को लगता है कि ये उनकी खुद की सरकार है.’’ उन्होंने कहा, ‘’55 साल तक कांग्रेस ने शासन किया, लेकिन गरीबी हमारी सरकार को दूर करनी पड़ती है तो कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश में क्या किया?’’


बीजेपी कार्यकर्ता लड़ाई लड़ने को तैयार- अमित शाह


अमित शाह ने कहा, ‘’मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीब से गरीब के स्वास्थ्य की चिंता की है. जब कांग्रेस की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग से हिमाचल को 44,235 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने हिमाचल को 1,15,865 करोड़ रुपये देने का का काम किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारी जीत का आधार हमारे कार्यकर्ता हैं और बीजेपी का हर कार्यकर्ता 50% की लड़ाई लड़ने को तैयार है.’’


अमित शाह ने महागठबंधन पर भी साधा निशाना


अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’देश को मोदी जी के नेतृत्व वाली एक मजबूत सरकार चाहिए नाकि कोई मजबूर सरकार.  देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जिसको एक लीडर चलाए, देश को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जिसको कई डीलर चलाएं.’’ उन्होंने कहा, ‘’जो लोग 650 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में जमानत पर घूम रहें है वो मोदी जी पर झूठे आरोप लगा रहें है.  अगर कोई भारत मां के टुकड़े करने की बात करेगा, तो ये नरेंद्र मोदी सरकार है किसी को नहीं छोड़ेगी, उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.’’


यह भी पढ़ें-


बड़ी जीत: तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, 10 साल बाद 3-0 से जीती सीरीज


NCC कैडेट्स के बीच बोले पीएम- हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़े तो छोड़ते नहीं


लोकसभा चुनाव: CM केजरीवाल बोले- मोदी भक्त कभी देश भक्त नहीं हो सकता


लोकसभा चुनाव: शिवसेना के आगे झुकी बीजेपी, तैयार किया 50-50 फॉर्मूला


वीडियो देखें-