कोरोना का बढ़ता खतरा: AIIMS में 10 अप्रैल से होगी केवल अर्जेंट सर्जरी
दिल्ली समेत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब में कोविड-19 के रोजाना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
![कोरोना का बढ़ता खतरा: AIIMS में 10 अप्रैल से होगी केवल अर्जेंट सर्जरी Only urgent surgeries to be taken up in various operation theatres of AIIMS with effect from 10th April in the view of Corona threat कोरोना का बढ़ता खतरा: AIIMS में 10 अप्रैल से होगी केवल अर्जेंट सर्जरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/09025214/aiims.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश और राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के विभिन्न ऑपरेशन थिएटर्स में शनिवार (10 अप्रैल) से केवल अर्जेंट सर्जरी ही की जाएगी. एम्स का कहना है कि कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
बता दें दिल्ली समेत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब में कोविड-19 के रोजाना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में सामने आए संक्रमण के 1,26,789 नए मामलों में से 84.21 प्रतिशत मामले इन 10 राज्यों में हैं.
Only urgent procedures or surgeries to be taken up in various operation theatres of AIIMS with effect from 10th April, Saturday, in view of COVID19 prevention and control: AIIMS, Delhi
— ANI (@ANI) April 8, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण की दर मार्च और अप्रैल के शुरुआती सात दिनों के क्रमश: 2.19 से 6.21 प्रतिशत बढ़कर 8.40 प्रतिशत हो गई है.
मंत्रालय के गुरुवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,29,28,574 हो गए हैं. भारत में 9,10,319 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है.
पीएम ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. फिलहाल नाइट कर्फ्यू काफी है. उन्होंने कहा कि हमें नाइट कर्फ्यू की जगह कोरोना कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए. लोगों में इससे सही संदेश जाएगा.
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में टीका उत्सव मनाने की अपील की. उन्होंने कहा, ''11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंति है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जन्म जयंति है, उस बीच हम सभी ‘टीका उत्सव’ मनाएं.'' पीएम मोदी ने कहा, ''हमारा प्रयास यही होना चाहिए कि इस टीका उत्सव में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करें. मैं देश के युवाओं से भी आग्रह करूंगा कि आप अपने आसपास जो भी व्यक्ति 45 साल के ऊपर के हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाने में हर संभव मदद करें.''
यह भी पढ़ें:
Corona Curfew: पीएम मोदी बोले- 'कोरोना कर्फ्यू' प्रभावी कदम, माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर फोकस की जरूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)