Rajbhar on 2024 Election: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा- 2024 में BJP को हराने के लिए अखिलेश यादव का साथ देंगे ये बड़े नेता
Omprakash Rajbhar On Alliance: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियों के नेता साथ आएंगे.
OP Rajbhar On Loksabha Election: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सुभासपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों के सभी नेता अखिलेश यादव का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव अखिलेश यादव के गठबंधन में लड़ेंगे. अखिलेश यादव, संजय चौहान और जयंत चौधरी के साथ हुआ गठबंधन बना रहेगा. सभी एंटी बीजेपी पार्टियों को लेकर गठबंधन जो बना वो वैसे ही बना रहेगा.
सभी नेताओं को एक साथ लाने का करेंगे प्रयास
कार्यक्रम के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, लालू प्रसाद यादव जैसे बड़े नेताओं को साथ लाने का प्रय़ास किया जाएगा. ममता बनर्जी ने गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात भी की है.
बनारस में नहीं चलेगा बाबाजी का बुलडोजर
ओपी राजभर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ढिंढोरा पीट रही है कि स्थानीय निकाय चुनावों में 33 चुनाव जीते हैं लेकिन वो प्रधानमंत्री की सीट पर हार गई मात्र 170 वोट मिले. उन्होंने बुलडोजर चलने की बात पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बुलडोजर चलेगा तो गाजीपुर में मदन यादव के यहां चलेगा लेकिन बनारस में नहीं चलेगा.
कवंड यात्रा पर ओपी राजभर की टिप्पढ़ी
उन्होंने कहा कि टीवी पर देखा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान आया है कि हम सड़क पर किसी को पूजा नहीं करने देंगे. तो ऐसे में आप लोग समय का इंतजार करिए कि कांवड़ यात्रा कहां पर होगी लेकिन सड़क पर नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले कानून सबके लिए एक, ओपी राजभर की है अपनी राजनीती और विचारधारा
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी सरकार के मंत्री से बंद कमरे में मिले ओम प्रकाश राजभर, सपा गठबंधन पर उठे सवाल