(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर एक चंद्रशेखर मरेगा तो सौ खड़े हो जाएंगे... भीम आर्मी चीफ को लेकर बोले ओपी राजभर
Chandrashekhar Azad Attack: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमले को लेकर ओपी राजभर ने बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने रावण को दलितों और पिछड़ों का नेता बताया.
Chandrashekhar Azad Attack: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमले के बाद अब उनके समर्थन में तमाम नेता उतर आए हैं. उन पर तब हमला किया गया जब वो कार में सवार थे, इस हमले में एक गोली उनकी कमर को छूती हुई निकल गई. जिससे चंद्रशेखर घायल हो गए. अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चंद्रशेखर का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, मैंने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित और दलितों-पिछड़ों के हक की जंग लड़ने वालों को इन सबके लिए तैयार रहना चाहिए अगर एक चंद्रशेखर मरेगा तो सौ खड़े हो जाएंगे.
अपराधी नेताओं को पालने लगे हैं- ओपी राजभर
ओपी राजभर ने कहा कि जहां तक हथियार के लाइसेंस की बात है चंद्रशेखर हमें बताते तो कुछ जुगाड़ कर दिया जाता. पहले नेता लोग अपराधियों को पालते थे और अब अपराधी नेता को पालने-बनाने लगे हैं. राजभर ने चंद्रशेखर को दलितों और पिछड़ों का नेता बताया और कहा कि वो उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चल रही बहस का भी जिक्र किया. उन्होंने यूसीसी का समर्थन करते हुए कहा कि सभी के लिए एक समान कानून होना चाहिए, लेकिन देश में शिक्षा के लिए भी एक कानून लाने की जरूरत है.
चंद्रशेखर पर चलाई गई थी गोलियां
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर गोली चला दी थी, जिससे वह घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार 28 जून की शाम सवा पांच बजे थाना देवबंद पुलिस को चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलने की सूचना मिली जिससे पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को तुरन्त ही अस्पताल ले गए. इलाज के बाद आजाद को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें - Delhi University 100 Years: '2047 तक विकसित भारत बनाना हमारा टारगेट', डीयू शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी