नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल LNJP में OPD सेवाएं जल्द शुरू होंगी. LNJP और GTB अस्पताल को अब आंशिक रूप से कोविड हॉस्पिटल किया जाएगा. दिल्ली में लगातार कम होते कोरोना मामले के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने फैसला किया.


LNJP 2,000 बेड की क्षमता के साथ देश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है. मार्च महीने से यहां पर ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थी. जबकि दिल्ली सरकार का गुरु तेग बहादुर अस्पताल 1500 बेड का कोविड हॉस्पिटल है, यहां कोरोना का इलाज शुरू होने के साथ ही ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थीं.


अभी तक यह दोनों अस्पताल पूर्ण रूप से कोविड के इलाज में लगे हैं. लेकिन अब इन अस्पतालों में जल्द OPD सेवा भी शुरू होंगी जो कोरोना काल में बंद कर दी गई थी क्योंकि अस्पताल पूर्ण रूप से कोरोना के इलाज में लगे थे. अक्षरधाम मंदिर के पास कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बना कोविड केअर सेन्टर भी बंद किया गया है.


दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 677 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़कर 6.24 लाख के पार चले गए थे. वहीं 21 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,523 हो गई थी.



ये भी पढ़ें-
New Year eve: दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात 11 बजे से नाईट कर्फ्यू, नए साल के जश्न पर पाबंदी
1 जनवरी से Fastag, UPI, GST, Mutual fund से जुड़े ये नियम बदल जाएंगे, जानें आपकी जेब पर कितना होगा असर