नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने करतारपुर गलियारे को पाकिस्तान की साजिश करार दिया है. अमरिंदर ने कहा है कि करतारपुर गलियारा आईएसआई का गेम प्लान है. सीएम अमरिंदर सिंह ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जावेद बाजवा ने इमरान खान के पीएम की शपथ लेने से पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू के सामने करतारपुर गलियारा खोले जाने की खबरों का खुलासा कर दिया था.


एक बयान में अमरिंदर सिंह ने कहा, ''करतारपुर गलियारा स्पष्ट रूप से आईएसआई का एक गेम प्लान है. यह पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ रची गई एक बड़ी साजिश नजर आती है. पाकिस्तान पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है और इसलिए हम सभी को उसकी पहल से सावधान रहना चाहिए.''


सिद्धू के मामले पर उन्होंने कहा कि इसे जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया और जो इस मुद्दे को उठा रहे हैं वे यह साबित करने में असफल रहे कि यह आईएसआई का गेम प्लान है. मुख्यमंत्री ने सिद्धू के साथ अपने रिश्तों को ले कर अवांछित विवाद खड़ा करने पर अकाली दल और भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पर हमला किया.


अमरिंदर ने कहा, ''करतारपुर साहिब गलियारा खोले जाने की मांग विभाजन के बाद से थी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और डा. मनमोहन सिंह ने करतारपुर गलियारा खोले जाने के मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाया था. मैंने खुद भी मुख्यमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान पाकिस्तानी पंजाब के तत्कालीन अपने समकक्ष परवेज इलाही और उस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे परवेज मुशर्रफ के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था.''


पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसे समय में वहां जाने के बारे में नहीं सोच सकता जब पाकिस्तानी सेना भारतीय सैनिकों और नागरिकों को मार रही हो.


सिद्धू के बयान के बाद शुरू हुए विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि इसे कुछ ज्यादा ही तूल दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा, ''यह मुद्दा शायद ही उठाये जाने लायक था क्योंकि सिद्धू ने हमेशा मुझे पिता की तरह माना है.''