Operation Amritpal: भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का भागते हुए एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो 29 मार्च का है जब अमृतपाल और उसका सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह होशियारपुर के डेरा तपोवन साहिब गांव में पुलिस से बचकर भाग रहा होता है. 


28 मार्च को ही अमृतपाल और पप्पल प्रीत होशियारपुर के गांव मनराईया में इनोवा गाड़ी छोड़कर तब भाग गए थे जब पुलिस उनका लगातार पीछा कर रही थी. यही वजह है कि इलाके में पुलिस ने अपनी घेराबंदी सख्त कर दी है. पुलिस को लगता है कि ये आरोपी आस-पास छुपा हो सकता है. 


क्या कह रही हैं खुफिया एजेंसियां? 
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल बैशाखी से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अकाल तख्त के सामने खुद को सरेंडर करवाना चाहता है. एजेंसियों को अंदेशा है कि अमृतपाल भटिंडा में दमदामा साहिब या फिर आनंदपुर साहिब में श्री केशगढ़ साहिब के सामने भी सरेंडर कर सकता है. यह तीनों ही सिख गुरुओं के पवित्र स्थल हैं. 


इसको लेकर इन तीनों ही जगहों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर हैं. पुलिस अमृतपाल को उसके सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार कर लेना चाहती है ताकि उनको बेवजह उससे निगोशिएट नहीं करना पड़े.


तेज हुआ डोर-टू-डोर सर्च ऑपरेशन
पंजाब पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने मरनैन गांव और उसके आस-पास बड़ी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी है और हर आने-जाने वाले की लगातार जांच कर रही है. पुलिस ने इलाके में अपना तलाशी अभियान फिर से शुरू किया और गांव में एक ड्रोन तैनात किया. हालांकि इस पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. 


पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह कई गांवों में डेरा, रिहायशी जगहों, ट्यूबवेल के पास बने छोटे कमरों और यहां तक कि पशुओं के लिए बनाए गए ठिकानों की भी तलाशी ले रहे हैं. हालांकि अमृतपाल पुलिस के हाथों से अभी भी बहुत दूर है. 


Maharashtra News: सांसद संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा- तेरा भी मूसेवाला...