Turkiye-SyriaEarthquake: तुर्किए-सीरिया भूकंप के बाद भारत (India) लगातार वहां के लोगों की मदद करने में जुटा है. भारत सरकार 'ऑपरेशन दोस्त' (Operation Dost) के तहत राहत सामग्री भेज रही है. इसके तहत आज (9 फरवरी) को भारत ने राहत सामग्री से भरी छठी फ्लाइट (6th Flight) तुर्किए भेजी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) ने जानकारी देते हुए कहा, "आज छठा विमान तुर्किए पहुंच गया है." 


आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, भारत के छठे विमान 5 C-17 IAF विमान में 250 से अधिक बचाव कर्मी, विशेष उपकरण और 135 टन से अधिक की राहत सामग्री तुर्किए भेजी गई है. भूकंप के कारण मलबे में दबे लोगों को निकालने और वहां घायल लोगों को इलाज देने के लिए भारत हर मुमकिन प्रयास में जुटा है. छठी फ्लाइट में बचाव दल, डॉग स्क्वाड, दवाएं और अन्य जरूरी सामान भेजे गए हैं. विदेश मंत्री ने बताया, ऑपरेशन दोस्त के तहत छठी फ्लाइट पहुंच चुकी है और वहां लोगों की मदद की जा रही है.


फील्ड अस्पतालों में डॉक्टर्स घायलों का कर रहे इलाज


इससे पहले विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में फील्ड अस्पताल (Field Hospital) की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था. इन तस्वीरों में डॉक्टर्स घायलों का इलाज करते दिखाई दिए. बता दें, 6 फरवरी को तुर्किए-सीरिया में आए भूकंप के कारण अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.






एनडीआरफ बचाव अभियान में जुटी


वहीं, 65 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. विदेश मंत्री ने फील्ड अस्पताल की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, तुर्किए के हटे में भारत का ये फील्ड अस्पताल घायलों को इलाज करेगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में एनडीआरएफ की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, एनडीआरफ की टीम गजियांटेप में खोज और बचाव अभियान में जुटी है.


यह भी पढ़ें.


2G-CWG का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा तो राहुल गांधी बोले- हमारे सवालों का नहीं मिला जवाब | 10 बड़ी बातें