Lawrence Bishnoi Exclusive: सिद्धू मूसेवाला से दुश्मनी का जिक्र, सलमान खान को धमकी...abp पर लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा
Operation Durdant LIVE Updates: एबीपी न्यूज़ के 'ऑपरेशन दुर्दांत' में सिद्धू मूसेवाला हत्या केस से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहिए.
LIVE

Background
हम देशद्रोही नहीं, राष्ट्रवादी हैं- लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हम खालिस्तान के खिलाफ के खिलाफ हैं. हम देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ हैं. मैं और मेरी गैंग आतंकवादी नहीं हैं, राष्ट्रवादी है. हम देशद्रोही नहीं हैं. हम देश के काम आना चाहते हैं. हम बाहर आकर गौशाला बनाकर सेवा करना चाहता हैं.
मूसेवाला के परिवार को कोई धमकी नहीं दी- लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हमने मूसेवाला के परिवार को कोई धमकी नहीं दी है. उनके परिवार से हमें कोई मतलब नहीं है. मूसेवाला के पिता चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए हमसे बदला लेने की बात करते हैं. इन्होंने बेवजह कई गायकों को जेल में डलवा दिया है.
सलमान खान आकर माफी मांगें- लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान को लेकर हमारे समाज में गुस्सा है. उन्होंने मेरे समाज को नीचा दिखाया. उनपर केस चला लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. हमारे इलाके में आकर जीव हत्या की. हम चाहते थे कि माफी मांगें. नहीं तो फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. सलमान खान ने पैसे ऑफर किए थे. हम उन्हें शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के कारण मारेंगे.
सलमान खान को लेकर बोला लॉरेंस बिश्नोई
सलमान खान को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने हमारे समाज से माफी नहीं मांगी है. उनके लिए बचपन से मन में गुस्सा है. कभी न कभी उनका अंहकार तोड़ देंगे. उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए.
शूटर लॉरेंस बिश्नोई ने प्रोवाइड कराए थे?
जेल के अंदर से सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए शूटर लॉरेंस बिश्नोई ने प्रोवाइड कराए थे? एबीपी न्यूज पर किया खुलासा.
#BreakingNews | जेल के अंदर से सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए शूटर लॉरेंस बिश्नोई ने प्रोवाइड कराए.. ? जानिए क्या बोला लॉरेंस @RubikaLiyaquat | @ShobhnaYadava | @jagwindrpatial
— ABP News (@ABPNews) March 14, 2023
LIVE - https://t.co/4StwkoboMD#OperationDurdantOnABPNews #LawrenceBishnoi #SidhuMooseWala pic.twitter.com/3HZA5jeMIB
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
