Lawrence Bishnoi Exclusive: सिद्धू मूसेवाला से दुश्मनी का जिक्र, सलमान खान को धमकी...abp पर लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा
Operation Durdant LIVE Updates: एबीपी न्यूज़ के 'ऑपरेशन दुर्दांत' में सिद्धू मूसेवाला हत्या केस से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है. अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहिए.
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हम खालिस्तान के खिलाफ के खिलाफ हैं. हम देश के टुकड़े करने की बात करने वालों के खिलाफ हैं. मैं और मेरी गैंग आतंकवादी नहीं हैं, राष्ट्रवादी है. हम देशद्रोही नहीं हैं. हम देश के काम आना चाहते हैं. हम बाहर आकर गौशाला बनाकर सेवा करना चाहता हैं.
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हमने मूसेवाला के परिवार को कोई धमकी नहीं दी है. उनके परिवार से हमें कोई मतलब नहीं है. मूसेवाला के पिता चुनाव लड़ना चाहते हैं इसलिए हमसे बदला लेने की बात करते हैं. इन्होंने बेवजह कई गायकों को जेल में डलवा दिया है.
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान को लेकर हमारे समाज में गुस्सा है. उन्होंने मेरे समाज को नीचा दिखाया. उनपर केस चला लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी. हमारे इलाके में आकर जीव हत्या की. हम चाहते थे कि माफी मांगें. नहीं तो फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. सलमान खान ने पैसे ऑफर किए थे. हम उन्हें शोहरत के लिए नहीं बल्कि मकसद के कारण मारेंगे.
सलमान खान को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने हमारे समाज से माफी नहीं मांगी है. उनके लिए बचपन से मन में गुस्सा है. कभी न कभी उनका अंहकार तोड़ देंगे. उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए.
जेल के अंदर से सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए शूटर लॉरेंस बिश्नोई ने प्रोवाइड कराए थे? एबीपी न्यूज पर किया खुलासा.
गोल्डी बरार को लेकर लॉरेंस ने कहा कि हम दोनों यूनिवर्सिटी से साथ रहे हैं. वो मेरा जूनियर था. इनके चक्कर में वो भी क्राइम की दुनिया में आ गया. हमें मूसेवाला से विक्की और गुरुलाल के मर्डर के बाद समस्या हुई थी.
बिश्नोई ने कहा कि मेरा विक्की भाई था. उसका (गोल्डी का) भी प्यार था, मेरा भी प्यार है. गुरुलाल मेरा भाई था और उसका भी भाई है. बदला मैंने नहीं लिया है. मूसेवाला नेतागिरी में सिंडिकेट बना रहा था वो. मेरे खिलाफ गैंग तैयार कर रहा था. जिन्होंने विक्की-गुरुलाल को मारा है उससे अब बदला लेना है.
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि मुझे कनाडा से दोस्त ने फोन किया और बताया कि मर्डर हो गया है. फोन पर मेरी बात हुई थी. यहां रिमांड पर आने के बाद पता चला कि गोल्डी ने मरवाया है. मेरा फोन बंद था. मेरे लिंक के लड़के गोल्डी भाई के संपर्क में थे. गोल्डी भाई मेरे गैंग को चला रहे हैं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि मुझे मूसेवाला की हत्या के बारे में जानकारी थी. जो भी हुआ प्रतिक्रिया में हुआ था. उन्होंने हमारे लोगों को मारा था. उन्हें कानून सजा नहीं दे रहा था तो हमने दे दी. हथियार यूपी से लिए गए थे.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि मुझे बाहर की दुनिया की जानकारी नहीं है. अब जेल ही मेरा हॉस्टल है. अपराध की दुनिया छोड़ना चाहता हूं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि गोल्डी से मैंने कहा था कि मूसेवाला हमारा दुश्मन है और एंटी गैंग से मिला हुआ है उन्हें मजबूत करना चाहता था.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या की है. मुझे हत्या के बारे में पता था लेकिन मेरा उसमें हाथ नहीं.
सिद्धू मूसेवाला की मौत पर जेल के अंदर से देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सबसे बड़ा खुलासा किया है.
थोड़ी देर में abp न्यूज़ पर 'ऑपरेशन दुर्दांत' में विस्फोटक खुलासा होगा.
आज एबीपी न्यूज़ ऐसा खुलासा करेगा. जिसके तार जुड़े एक बहुत चर्चित मामले से जुड़े हैं. ये ऐसा खुलासा है जो टीवी पर आज तक नहीं हुआ.
एबीपी न्यूज़ 'ऑपरेशन दुर्दांत' में आज शाम 7 बजे विस्फोटक खुलासा करने जा रहा है.
बैकग्राउंड
Operation Durdant On ABP News LIVE Updates: एबीपी न्यूज़ 'ऑपरेशन दुर्दांत' में आज शाम 7 बजे विस्फोटक खुलासा करने जा रहा है. ये ऐसा खुलासा है जो टीवी पर आज तक नहीं हुआ. जिसे देखकर आपको शॉक लग सकता है. आज एबीपी न्यूज़ ऐसा खुलासा करेगा. जिसके तार जुड़े एक बहुत चर्चित मामले से जुड़े हैं.
इस मामले से जुड़े ऐसे खुलासे होंगे. जो आज तक नहीं हुए. आज इस मामले की पूरी की पूरी साजिश का पर्दाफाश होने वाला है. तो दिल थामकर बैठिए. साजिश की एक-एक परत खुलने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -