Operation Ganga: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है. इस बीच ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक पांच विमानों से करीब एक हजार छात्र भारत लौट चुके हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि अगले 48 घंटों के भीतर 4 हजार से ज्यादा छात्रों को वापस भारत लाने का प्लान है. अब से छोड़ी देर पहले यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक स्पेशल फ्लाइट के जरिए पोलैंड से दिल्ली पहुंचे, इस दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उनका स्वागत किया.
कितनी फ्लाइट से वापस आएंगे सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, ''ऑपरेशन गंगा के तहत 3 हजार 726 भारतीयों को आज बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेज़ज़ो से 3 फ्लाइट से भारत वापस लाया जाएगा.'' वहीं, भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना यूक्रेन के आसपास में विभिन्न स्थानों के लिए तीन और उड़ानें ऑपरेट कर रही है.
दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीयों ने एयरपोर्ट पर लगाए भारत माता की जय के नारे
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत के सभी नागरिकों को भारत वापस लाना भारत के सामर्थ्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का सबूत है. इतनी बड़ी संख्या में युद्ध के बारूदी ढेर से नागरिकों को वापस लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री लगातार इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. भारतीय नागरिकों ने पोलैंड से दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर भारत माता की जय के नारे लगाए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
17 हजार भारतीय नागरिकों ने छोड़ी यूक्रेन सीमा
वहीं, यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 17 हजार भारतीय नागरिक युद्धग्रस्त यूक्रेन को उसकी विभिन्न सीमाओं के रास्ते छोड़ चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "अब हमारा अनुमान है कि लगभग 17 हजार भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ दिया है." उन्होंने आगे कहा कि कीव में दूतावास को भारतीय नागरिकों द्वारा सीमा पार करने की सुविधा के लिए लवीव में एक अस्थायी कार्यालय स्थापित करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें-