Operation Samudragupta: केरल में पकड़ी गई 12000 करोड़ की ड्रग्स, दाउद-हाजी सलीम से जुड़े तार
Operation Samudragupta: भारतीय एजेंसियों के मुताबिक, हाजी सलीम के बॉडी गार्ड्स कराची में एके-47 और अन्य घातक हथियार से सलीम की सुरक्षा करते हैं.
Operation Samudragupta: केरल में भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ा ऑपरेन चलाया, जिसमें 12,000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ी गई है. एजेसी ने केरल तट पर जहाज से लगभग 2,500 किलोग्राम मेथामफेटामाइन ड्रग जब्त किया है. इस केस में नौसेना और एनसीबी के साथ में कई एजेंसियों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया.
इसके तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से जुड़े हैं. मामले में एक पाकिस्तानी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पाकिस्तान के सबसे बड़े बंदरगाह वाले शहर कराची में बैठा पाकिस्तान का सबसे बड़ा ड्रग्स माफिया हाजी सलीम इस रैकेट का मास्टरमाइंड है. भारत में ड्रग्स की जितनी बड़ी खेप पकड़ी जा रही है उनके पीछे हाजी सलीम का हाथ बताया जाता है.
हाजी सलीम दाऊद और ISI के बीच अहम कड़ी
इसके अलावा हाजी सलीम दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान आईएसआई के बीच की अहम कड़ी है. एनसीबी के DDG ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने ड्रग्स का ये मसला सदन में उठाया था. हाजी सलीम अफगानिस्तान, ईरान और बलूचिस्तान से ड्रग्स सिंडिकेट को चलाता है और कराची से ऑपरेशन देखता है.
दाउद इब्राहिम के साथ मीटिंग
भारतीय एजेंसियों के मुताबिक, हाजी सलीम के बॉडी गार्ड्स कराची में एके-47 और अन्य घातक हथियार से सलीम की सुरक्षा को देखते हैं. इंटरनेशनल सूत्रों के अुनसार सलीम कई बार कराची के किल्फ्टन रोड स्थित दाउद इब्राहिम के ठिकाने पर ड्रग्स कारोबार की मीटिंग करने आता जाता रहा है.
एनसीबी के उप महानिदेशक का बयान
एनसीबी के उप महानिदेशक (ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह ने जब्ती का विवरण देते हुए कहा कि यह 'ऑपरेशन समुद्रगुप्त' के हिस्से के रूप में किया गया था. साथ ही इसमें अफगानिस्तान से आने वाली दवाओं और ड्रग्स की समुद्री तस्करी को टारगेट किया गया था.
एंटी-ड्रग एजेंसी ने कहा कि एनसीबी से की गई पिछले डेढ़ साल में दक्षिण मार्ग से नशीले पदार्थों की तस्करी की यह तीसरी बड़ी जब्ती है. अभियान के तहत अब तक करीब 3,200 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम हशीश जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें: CBI: कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद बने सीबीआई के चीफ