Operation WhatsApp: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से शुरू हुआ ड्रग का मामला महाराष्ट्र सरकार से होते हुए अंडरवर्ल्ड (Underworld) तक पहुंच गया है. NCP नेता और मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में महाराष्ट्र में पाकिस्तानी जाली नोट चलवा रहे थे. इस आरोप के साथ ही नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी से संबंध होने का आरोप लगाया है.
वहीं लगातार एक दूसरे पर लगाए जा रहे आरोपों पर बात करते हुए ABP न्यूज़ ने अपने विशेष कार्यक्रम ऑपरेशन व्हाट्सएप आर्यन खान (Aryan Khan) के तहत मशहूर कॉमेडियन और फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव से बातचीत की. जब उनसे पूरे वसूली मामले पर टिप्पणी करने को कहा गया तो राजू ने कहा कि पूरे मामले की जांच तो हो रही है लेकिन इसमें जो सबसे खराब निकल कर सामने आ रहा है वो है परिवार की महिलाओं को घसीटना. उन्होंने कहा कि इस दौरान कई फोटोज शेयर किये गए. घर की महिलाओं, पिता का नाम भी सामने लाया गया जो नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने नवाब मलिक द्वारा शेयर किए जा रहे तस्वीरों के बारे में कहा कि तस्वीर तो कोई भी किसी के साथ खिंचवा सकता है इसलिए तस्वीर को आधार बनाना बिल्कुल गलत है.
विधायक आशिष शेलार ने नवाब मलिक पर साधा निशाना
बता दें कि नवाब मलिक ने आज देवेंद्र फडणवीस पर जितने भी आरोप लगाए उसके जवाब में बीजेपी नेता और विधायक आशिष शेलार (Ashsh Shelar) ने कहा, हायड्रोजन बॉम्ब की बात करने वाले मलिक छोटा लवंगी पटाखा भी नहीं फोड़ पाए, लवंगी पटाखा फोड़ते हुए अपना हाथ जला बैठे. अब हालात ये हैं कि हायड्रोजन तो छोड़िये उन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत है ऐसा दिख रहा है."
ये भी पढ़ें: