एक्सप्लोरर
Advertisement
पंजाब: अमृतसर में बम की आशंका के बाद एयरपोर्ट बंद, एयरफोर्स पार्किंग में मिला संदिग्ध ब्रीफकेस
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में बम की आशंका के कारण एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. खबर है कि एयरफोर्स के पार्किंग एरिया में एक संदिग्ध ब्रीफकेस मिला है, जिसमें बम छिपे होने की आशंका है.
खुफिया जानकारी मिलने के बाद पठानकोट एयरबेस पर हाई अलर्ट, सघन तलाशी अभियान जारी
सुरक्षा कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पार्किंग में मिले ब्रीफकेस की जांच करने के लिए एक बम निरोधक दल को बुलाया गया है. पठानकोर्ट एयरबेस पहले से ही हाईअलर्ट पर है. वहीं आसपास के एरिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एयरबेस पर आतंकी हमले की सूचना के मद्देजनर सुरक्षा बढ़ाई गई है.#FLASH: Operations at Amritsar Airport suspended after threat as an unidentified briefcase was found in parking area #Punjabpic.twitter.com/0Ujbb24Tps
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
#UPDATE Bomb Disposal Squad on its way after unidentified briecase was found in parking area of Amritsar Airport #Punjab — ANI (@ANI_news) March 15, 2017पिछले साल आतंकवादी हमले से दहल चुके पठानकोट एयरबेस स्टेशन को आज हाई अलर्ट पर रखा गया है. पठानकोट एयरबेस में संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. पठानकोट हमले में हुई थी 7 सुरक्षाकर्मियों की मौत पिछले साल सीमापार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यिानी रात को एयरबेस में घुस गये थे और उन्होंने हमला कर दिया था. इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया गया था. पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गयी थी वहीं चार आतंकवादी मारे गये थे. दीनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गये. बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion