पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च से होने जा रही है. सी-वोटर की तरफ से एबीपी न्यूज के लिए किए गए चुनावी सर्वे में बंगाल के लोगों से सवाल कर जनता के मूड को जानने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही, भारतीय जनता पार्टी जिन आरोपों को लेकर लगातार राज्य की सत्ताधारी टीएमसी पर हल्ला बोल रही है, उन सवालों को पूछकर लोगों की राय जानी गई है.
सर्वे में बंगाल की जनता से यह सवाल किया गया कि क्या ममता बनर्जी पार्टी में भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण देती हैं?
इसके जवाब में 48 फीसदी लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया है. जबकि 29 फीसदी लोगों ने जवाब ‘नहीं’ में दिया और 23 फीसदी लोगों ने कहा कि ‘कह नहीं सकते’ हैं.
लोगों की इन सवालों पर भी राय जानी गई:-
टीएमसी सरकार का कार्यकाल कैसा रहा ?
अच्छा-48%
औसत-21%
खराब -31%
बतौर सीएम ममता का कार्यकाल कैसा ?
अच्छा-59%
औसत-15%
खराब -26%
अपने विधायक से कितना संतुष्ट हैं ?
बहुत- 20%
कम- 33%
असंतुष्ट-37%
कह नहीं सकते-10%
बता दें abp न्यूज के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में 47 हजार 334 लोगों की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 17 हजार 890 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही 17 से 22 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल में स्नैप पोल भी किया गया है . जिसमें 2 हजार 290 लोगों की राय ली गई है. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 % है.
यह भी पढ़ें: