Opinion Poll: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में 10 मार्च को वोटों की गिनती के साथ तय हो जाएगा कि किस राज्य में कौन सत्ता में आएगा. वहीं, इन दिनों पांचों राज्यों में सियासत अपने चरम पर बने दिख रही है. इसी कड़ी में एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ किए सर्वे में जनता की राय ली और जाना कि किस राज्य में कौन सी पार्टी के सत्ता में आने की भारी उम्मीद है.


आइये देखते हैं किस राज्य में कौन सी पार्टी झंडा फहरा सकती है


उत्तर प्रदेश


यूपी चुनाव के पोल ऑफ पोल्स में 7 एजेंसियों का सर्वे शामिल किया गया है. सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, विधानसभा की कुल 403 सीटों में से बीजेपी को 223 से 235 सीटें मिल सकती हैं. समाजवादी पार्टी को 145 से 157, बीएसपी को 8 से 16 और कांग्रेस को 3 से सात सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 230 से 235, एसपी को 160 से 165, बीएसपी को दो से पांच और कांग्रेस को 3 से सात सीटें मिल सकती है.


वहीं DB Live के मुताबिक, 203 से 211 सीटें लाकर समाजवादी पार्टी सरकार बना सकती है. इस सर्वे में 144 से 152 सीटें मिल सकती है. बीएसपी को 12 से 20 और कांग्रेस को 19 से 27 सीटें मिल सकती है. इन सभी सर्वे का औसत यानि पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो, बीजेपी को 221 से 231 सीटें मिल सकती हैं और सरकार बना सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी को 147 से 157, बीएसपी को सात से 13 और कांग्रेस को पांच से 9 सीटें मिल सकती हैं.


अगर यही आकंड़े चुनावी नतीजों में रहते हैं तो योगी आदित्यनाथ इतिहास रच देंगे क्योंकि यूपी में 1985 के बाद से कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज नहीं हुआ है.  


पंजाब


पंजाब चुनाव पर एबीपी-सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस को 37 से 43, आप को 52 से 58, अकाली दल को 17 से 23 और बीजेपी को एक से तीन सीटें मिल सकती है. Republic P-MARQ के सर्वे में कहा गया है कि कांग्रेस को 42 से 48, आप को 50 से 56, अकाली दल को 13 से 17 और बीजेपी को एक से दो सीटें मिल सकती है. 

इन सभी सर्वे का औसत यानि पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो, कांग्रेस को 43 से 48 सीटें मिल सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को 49 से 54, अकाली दल को 14 से 18 और बीजेपी गठबंधन को एक से तीन सीटें मिल सकती है. 


गोवा


गोवा में 40 विधानसभा सीट हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से भले ही यह देश का सबसे छोटा राज्य हो लेकिन यहां की सियासत में हलचलें बड़ी दिख रही हैं. एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में सामने आया कि बीजेपी को 32 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. जबकि कांग्रेस को 20 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 22 प्रतिशत वोट हासिल हो सकते हैं. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) गठबंधन को 8 प्रतिशत और अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.


वहीं अगर सीटों की बात की जाए तो बीजेपी को 19-23 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 4-8 सीट से संतोष करना पड़ सकता है. समुद्री राज्य में पहुंची आप को 5-9 सीट हासिल हो सकती हैं. एमजीपी गठबंधन को 2-6 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 0-4 सीटें हासिल हो सकती हैं. 


उत्तराखंड


C Voter (सी वोटर) के सर्वे के मुताबिक, राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी को 31 से 37 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 30 से 36 सीटें मिल सकती है. आप के खाते में दो से चार और अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जा सकती है.


उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पिछली बार (Uttarakhand Election 2017) बीजेपी (BJP) ने कुल 70 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस (Congress) 11 सीटों पर सिमट गई थी. वहीं दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी.


मणिपुर


एबीपी न्यूज सी वोटर के साथ पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पहुंचा तो कई चौंकाने वाले आंकड़े ओपिनियन पोल में सामने आए. मणिपुर में 60 विधानसभा सीट हैं. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. सर्वे में सामने आया कि 35 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिल सकते हैं. कांग्रेस को 33 फीसदी वोट मिल सकते हैं. एनपीएफ को 11 और अन्य को 21 प्रतिशत वोट सकते हैं. बात अगर सीटों की करें तो 60 में से 23-27 सीट बीजेपी को मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस 22-26 सीटें जीत सकती है. एनपीएफ को 2-6 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. जबकि 5-9 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. 


यह भी पढ़ें.


Watch: ITBP के जवानों ने -30 डिग्री तापमान में मनाया Republic Day, 15 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा


Republic Day Parade 2022: घर बैठे मोबाइल और टीवी पर इस तरह लाइव देखें गणतंत्र दिवस की परेड और पूरा कार्यक्रम