पांच राज्यों का ओपिनियन पोल, कांग्रेस के नाराज़ नेताओं की बैठक और नरेंद्र तोमर का किसानों पर बयान | पढ़ें बड़ी खबरें
आगामी चुनावों में पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल पर एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और असम में ओपिनियन पोल किया है. इसके अलावा सर्वे में लोगों से सीएम पद की पसंद को लेकर और अन्य कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. जानिए जनता की राय क्या है.
1. आगामी चुनावों में पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल पर एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी और असम में ओपिनियन पोल किया है. इसके अलावा सर्वे में लोगों से सीएम पद की पसंद को लेकर और अन्य कई तरह के सवाल पूछे गए हैं. जानिए जनता की राय क्या है. https://bit.ly/3krHcbX
2. जम्मू में आज गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में कांग्रेस के नाराज नेताओं की एक बैठक हुई. इसमें आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, राज बब्बर जैसे कांग्रेस के G-23 नेता शामिल हुए. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कमजोर होती दिख रही कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने सवाल भी उठाया कि पार्टी गुलाम नबी आजादी के अनुभव का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही. https://bit.ly/3uCguC2
3. चुनावी तारीखों के एलान के बाद बंगाल की लड़ाई अब बुआ और बेटी पर आ गई है. बंगाल बीजेपी ने महिला नेताओं के पोस्टर जारी कर कहा है कि बंगाल को बुआ नहीं बेटी चाहिए. वहीं, टीएमसी ने भी जवाब में कहा कि बंगाल को अपनी बेटी पसंद है. बीजेपी ने पोस्टर में बंगाल की नौ पार्टी महिला नेताओं के चेहरे लगाए हैं. https://bit.ly/2P9jDsE
4. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर चीन को लेकर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के कुछ स्ट्रैटेजिक इलाकों पर कब्ज़ा किया. पहले उन्होंने डोकलाम में आइडिया को टेस्ट किया, उन्होंने देखा कि भारत ने प्रतिक्रिया नहीं की. फिर उन्होंने अपने उस आइडिया को लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश में दोहराया. इस सरकार में देपसांग में हमारी जमीन वापस नहीं आएगी. https://bit.ly/37VnWye
5. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानूनों के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कानूनों का खुलकर बचाव करते हुए कहा कि लोकतंत्र में कोई भी सरकार किसानों के खिलाफ कानून बनाने का साहस नहीं कर सकती. लेकिन उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जो कानून बनाया है, वो किसानों को अपनी फसल मनचाही कीमत पर पूरे देश में कहीं भी बेचने की आजादी देता है. https://bit.ly/3q3pAnI
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.