नई दिल्ली: अगले कुछ दिनों में देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों के चुनाव पर पूरे देश की नजर है. ABP न्यूज ने C वोटर के साथ पांच राज्यों के लोगों का मूड जाना है. 5 राज्यों में विधानसभा की कुल 824 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के लिए इन सभी सीटों पर 45 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई है.
आइए जानते हैं पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर क्या है जनता का मूड.
किसको कितने प्रतिशत वोट मिलने के अनुमान
पुडुचेरी में वोट प्रतिशत की बात करें तो ओपिनियन पोल में पता चला है कि SDA (कांग्रेस+DMK) को 2021 में 42.6 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है, जबकि पिछली बार इस गठबंधन को 39.5 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं NDA को 44.4 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है, जबकि पिछली बार यह 30.5 प्रतिशत था. MNM को 2.3 और अन्य को 10.7 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं.
किसको कितनी सीट
ओपिनियन पोल के मुताबिक SDA (कांग्रेस+DMK) को 14 सीट मिलने का अनुमान है जबकि साल 2016 के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को 17 सीटें मिली थी. इसका मतलब यह हुआ की तीन सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं NDA (AINRC+BJP+ADMK) को 16 सीट मिलती दिख रही है. जबकि पिछली बार 12 सीटें मिली थी. वहीं MNM शुन्य सीटों पर सीमटती दिख रही है. अन्य को भी शुन्य सीट मिलता हुआ दिख रहा है.
किस गठबंधन को कितने सीट मिलने के आसार
ओपिनियन पोल में SDA गठबंधन को 12 से 16 सीट मिलने का अनुमान है जबकि NDA गठबंधन को 14 से 18 सीट मिलने का अनुमान है. MNM शुन्य से एक और अन्य भी शुन्य से एक सीट जीत सकता है.
पिछले चुनाव में क्या रहे थे रिजल्ट
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष वी वैथीलिंगम पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर एक लाख 97 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीता था. वहीं पुडुचेरी की विधानसभा सीट की बात करें तो वहां की 33 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में INC को 14, DMK को 3, IND को एक सीट मिला था. जबकि AINRC को सात और AIDMK को चार सीटें मिली थी. भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में दो सीटें मिली थी.