एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तानी गोलीबारी में नागरिकों की मौत पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस ने 'सीमावर्ती गांवों में लोगों की जान की रक्षा करने में सरकार के विफल रहने पर हंगामा किया.
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में शनिवार को विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने 'सीमावर्ती गांवों में लोगों की जान की रक्षा करने में सरकार के विफल रहने पर हंगामा किया.' पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास की गई गोलीबारी में दो नागरिक मारे गए थे और दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
नेकां के विधायकों ने वरिष्ठ नेता मुहम्मद सागर की अगुवाई में विधानसभा की कार्यवाही बाधित करते हुए नारे लगाए. उन्होंने सरकार से हाल ही में पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गए नागरिकों पर सरकार से जवाब मांगा.
विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन करने से पहले कहा, "आप (भाजपा) कहते हैं कि अगर हमारे एक सैनिक का सर काटा जाएगा तो आप हमारे 10 दुश्मनों के सर काटेंगे. आपकी(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की) 56 इंच चौड़ी छाती कहां है."
नेकां के विधायक अब्दुल मजीद लरमी इस बीच दक्षिण कश्मीर के होमशालिबग निर्वाचन क्षेत्र के शमसीपोरा गांव में सैन्य शिविर की स्थापना की मांग को लेकर अध्यक्ष के आसन के पास चले गए. कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने विधायकों को यह कहकर शांत करने की कोशिश की कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए संबंधित जिलाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement