Opposition Alliance: 2024 में 'जीतेगा भारत' होगा INDIA का नारा, राहुल गांधी ने दिए संकेत
Opposition Alliance: विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने के बाद अब 2024 चुनाव में 'जीतेगा भारत' INDIA गठबंधन का नारा हो सकता है, जिसको लेकर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ये संकेत दिया है.
Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बने नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी INDIA रखा गया है. वहीं अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों का नारा 'जीतेगा भारत' हो सकता है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संकेत दिए हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'भारत जुड़ेगा, इंडिया जीतेगा...'
वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है. इसके मद्देनजर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर से इंडिया हटाकर भारत कर दिया और ट्वीट करते हुए लिखा कि अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के लिए काम करना जारी रखेंगे.
हिमंत बिस्वा सरमा के बयान के बाद छिड़ा विवाद
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान के बाद विपक्ष भी चुप बैठने को तैयार नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसके जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा- 'ये फ्रॉड इंडिया को ऑब्जेक्ट कर रहे हैं..' इतना ही नहीं, सुप्रिया यहां तक नहीं रुकी, उन्होंने एक समाचार चैनल में बातचीत के दौरान यहां तक कह दिया कि जिनको इंडिया से दिक्कत है, वो पाकिस्तान चले जाएं. इसके अलावा कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने असम के सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यह भारत के साथ निर्णायक संघर्ष है?
दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की तरफ से विपक्षी दलों के महागठबंधन का नाम ट्वीट किया गया. जिसमें बताया गया कि विपक्षी एकता का नया नाम "INDIA" रखा गया है. जिसका पूरा मतलब इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस है. इसके साथ ही तमाम नेताओं की तस्वीरों वाला एक कार्ड भी शेयर किया गया था.
यह भी पढ़ें:-
2024 गठबंधन के लिए विपक्ष ने 'जीतेगा...' के नारे में भारत को गले लगाया 2024 gatha