Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता चुनाव आयोग से मिलेंगे. ये मुलाकात शुक्रवार (22 मार्च. 2024) की शाम को होगी.
बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन सहित कई दलों के नेताओं ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार को लेकर केंद्र को मोदी सरकार को घेर चुके हैं. आए दिन विपक्षी दल कहते भी रहे हैं कि केंद्र सरकार जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर राजनीतिक बदले की कार्रवाई कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (21 मार्च, 2024) की रात को कहा था कि I.N.D.I.A इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, ''डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है. मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है. INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा.''
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘मैं जनता द्वारा चुने गए दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं. मैंने अपना अटूट समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने के लिए सुनीता केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किय.’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर जहां विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं सीबीआई/ईडी की जांच के तहत आरोपियों को खासकर बीजेपी के साथ जुड़ने के बाद अपने कदाचार को जारी रखने की अनुमति दी जा रही है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. यह लोकतंत्र पर सरासर हमला है.’’
एमके स्टालिन ने क्या कहा?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एमके. स्टालिन ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की और इसे विपक्ष के ‘निरंतर उत्पीड़न’ का हिस्सा बताया.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव से पहले, ‘‘एक दशक की विफलताओं और आसन्न हार के डर से प्रेरित होकर, फासीवादी बीजेपी सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा के भाई हेमंत सोरेन को अनुचित तरीके से निशाना बनाने के बाद दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करके घृणा की गहराई में डूब गई है.’’
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी एक नई जनक्रांति को जन्म देगी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद वो क्या करेंगे किसी और को क़ैद...भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है। ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी.’’
ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया तो क्या होगा? दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने की कितनी संभावना?