Opposition Parties Mumbai Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की अगली बैठक की तारीख तय हो गई है. सूत्रों के अनुसार, मुंबई (Mumbai) में होने वाली ये बैठक 25 और 26 अगस्त को होगी. पटना (Patna) और बेंगलुरु (Bengaluru) के बाद विपक्षी गठबंधन की ये तीसरी बैठक है जिसमें संयोजक के अलावा कई अहम फैसले होंगे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को चुनौती देने के मकसद से 26 दलों ने महागठबंधन किया है.
इस गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) रखा गया है. विपक्षी दलों की सबसे पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. इस बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की थी. इस बैठक के बाद इन विपक्षी दलों ने साथ में चुनाव लड़ने की बात कही थी.
बेंगलुरु में हुई थी विपक्ष की आखिरी बैठक
इसके बाद विपक्षी दलों की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस ने की थी. बेंगलुरु की बैठक में विपक्षी दलों ने घोषणा की थी कि उनके गठबंधन को इंडिया (INDIA) कहा जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये ऐलान करते हुए कहा था कि अगले लोकसभा चुनाव में इंडिया और बीजेप के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच मुकाबला होगा.
"एनडीए और इंडिया में मुकाबला"
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अब लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है, पीएम मोदी का मुकाबला इंडिया से होगा और सबको पता है कि जब कोई इंडिया के खिलाफ खड़ा होता है तो जीत किसकी होती है. मल्लिकार्जुन खरगे ने दूसरी बैठक के बाद बताया था कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी.
संयोजक के नाम पर हो सकता है फैसला
खरगे ने साथ ही ये भी कहा था कि अगली बैठक में समन्वय समिति बनाई जाएगी जो संयोजक का नाम तय करेगी. विपक्ष का कहना है कि इन बैठकों का उद्देश्य विपक्षी एकता बनाना और 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी से मुकाबला करने के लिए रणनीति तय करना है.
ये नेता हुए थे बैठक में शामिल
इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यू) के नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हुए थे.
इनके अलावा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें-