विपक्ष के गठबंधन का नाम INDIA रखने पर दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अवीनीश मिश्र नाम के शख्श ने विपक्ष की 26 पॉलिटिकल पार्टियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि इंडिया का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है.
अवीनीश मिश्र ने अपनी शिकायत में कहा कि निजी फायदे के लिए इंडिया (INDIA) नाम रखा गया है, इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं.
विपक्ष की कौन सी 26 पार्टियां के खिलाफ शिकायत हुई?
इन 26 दलों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, राष्ट्रीय जनता दल, जेएमएम, शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआईएम, सीपीआई और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन है.
इसके अलावा इसमें आरएसपी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, विदुथलाई चिरुथैगल काची, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मणिथनेय मक्कल काची और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सहित कई दल है.
'इंडिया' का फुल फॉर्म क्या है?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगुलरु में 26 दलों की हुई विपक्षी दलों की मीटिंग के बताया था कि ‘हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा. सभी दलों ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन किया.
बीजेपी ने साधा निशाना
विपक्षी दलों के गठबंधन के नए नाम पर कटाक्ष करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि अंग्रेजों ने देश का नाम ‘इंडिया’ रखा था और ‘‘औपनिवेशिक विरासतों’’ से राष्ट्र को मुक्त करने के लिए लड़ना चाहिए.
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘हमारा सभ्यतागत संघर्ष ‘इंडिया और भारत’ के आसपास केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम ‘इंडिया’ रखा. हमें औपनिवेशिक विरासतों से खुद को मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए.’’ सरमा ने कहा कि हम भारत के लिए काम करना जारी रखें.
कांग्रेस ने दिया जवाब
कांग्रेस ने बुधवार को सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ‘इंडिया’ शब्द में औपनिवेशिक मानसिकता की झलक नजर आने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतानी चाहिए जिन्होंने 'स्किल इंडिया'' और 'डिजिटल इंडिया'' जैसे कई नाम सरकारी कार्यक्रमों को दिए हैं.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें पीएम मोदी एक चुनावी जनसभा में 'वोट फॉर इंडिया' की अपील करते सुने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल सहित ये 5 चेहरे बनेंगे पीएम मोदी की मुसीबत