Opposition Alliance Meeting: विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनकी जानकारी अब एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई. इसमें बताया गया कि यूपीए का नाम बदलकर अब INDIA कर दिया गया है. जिसका मतलब "इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस" है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगली बैठक मुंबई में होगी. उन्होंने कहा कि देश के लोगों के हित में हम साथ आए हैं. खरगे ने इस दौरान बताया कि आपसी तालमेल के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. 


'विपक्षी एकता से डर गए पीएम मोदी'- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करना चाहती है. वो विपक्षी दलों के खिलाफ स्वायत संस्थाओं और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. एनडीए बैठक पर तंज कसते हुए खरगे ने कहा, मोदी 30 दलों की NDA बैठक बुला रहे हैं. मुझे नहीं पता इतनी पार्टियां पंजीकृत भी हैं या नहीं. पहले उन्हें सहयोगियों की परवाह नहीं थी अब उनके अध्यक्ष हर राज्य में घूम रहे हैं. उनके गठबंधन के टुकड़े हो गए थे जिसे मोदी जोड़ रहे हैं. पीएम मोदी विपक्षी एकता से डर गए हैं. आइए जानते हैं विपक्ष की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें... 



  • मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम यहां कुछ बनने के लिए इकट्ठे नहीं हुए हैं. हमारा मकसद देश को बचाने के लिए अहम फैसले करना है. खरगे ने ये भी बताया कि विपक्षी गठबंधन का सचिवालय दिल्ली से काम करेगा. 

  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी का नाम उछाला. उन्होंने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राहुल गांधी हमारे पसंदीदा नेता हैं. 

  • ममता बनर्जी ने कहा कि देश के लोगों की जिंदगी खतरे में है. सरकार का एक ही काम है- सरकार बेचना और सरकार खरीदना!  ममता ने कहा कि क्या आप INDIA को चुनौती दे सकते हैं?

  • ममता बनर्जी ने कहा कि INDIA को बचाना है, देश को बचाना है. लोकतंत्र को खरीदने का सौदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया जीतेगा और भाजपा हारेगी. 

  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के पास मौका था, लेकिन नौ सालों में उन्होंने क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन्होंने सब कुछ बेच दिया. आज देश में हर आदमी दुखी है. 26 पार्टियां अपने लिए नहीं देश के लिए एकजुट हुए हैं.


  • राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक के बाद कहा कि लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ है. वो देश पर हमला कर रहे हैं. बेरोजगारी फैल रही है. देश का सारा धन कुछ लोगों के हाथ में जा रहा है.




  • राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच नहीं है. ये देश की लड़ाई है. इसलिए गठबंधन का नाम INDIA नाम रखा गया. लड़ाई  NDA और INDIA के बीच है. सबको पता है कि जब कोई INDIA के खिलाफ खड़ा होता है तो जीत किसकी होगी!




ये भी पढ़ें-  INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, सीट बंटवारे को लेकर इस फॉर्मूले पर बनी सहमति