Pegasus Spying: विपक्ष ने सरकार को घेरा, राहुल से लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने दागे सवाल
पेगासस सॉफ्टवेयर मामले में विपक्ष सरकार की दी सफाई से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है. एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी समेत कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर तीखे वार किए हैं.
नई दिल्ली: पेगासस सॉफ्टवेयर मामले के सामने आने के बाद विपक्ष सरकार की दी गई सफाई से कतई संतुष्ट नहीं दिख रहा है. आज से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मामले को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे हैं तो वहीं, कांग्रेस की ओर से भी तीखे वार सरकार पर हुए हैं.
पेगासस सॉफ्टवेयर हैकिंग है, टैपिंग नहीं- ओवैसी
ओवैसी ने ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा कि, फोन हैकिंग के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर हैकिंग है, टैपिंग नहीं. उन्होंने कहा हैकिंग एक अपराध है फिर चाहे ये किसी शख्स ने किया हो या किसी सरकार ने. उन्होंने सरकार से दो टूक शब्दों में कहा कि, सरकार को दो बातें जरूर बतानी होंगी. पहली ये कि क्या उसने एनएसओ स्पाईवेयर का उपयोग किया? क्या सरकार ने न्यूज रिपोर्ट्स में लिए नामों को दायरे में लिया था कि नहीं?
#Pegasus use is hacking, not “authorised interception” or tapping. Hacking is a crime, whether it’s done by individuals or govt
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 18, 2021
Govt has to expressly disclose or deny only 2 things:
1 Did you use NSO spyware or not?
2 Did you target specific people named in news reports? 1/2
सुप्रीम कोर्ट के जज तक को नहीं छोड़ा- सूर्य प्रताप सिंह
वहीं, पेगासस मामले पर सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, अच्छे-अच्छे फंसे थे जासूसी के जाल में- पत्रकार, विपक्ष के नेता, सुप्रीम कोर्ट के जज तक को नहीं छोड़ा. उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि, आखिर इन सबकी फोन टैपिंग क्यूं कराई जा रही थी? क्या खतरा था? वाणी पर पहरे लगा दिए. लोकतंत्र की गर्दन मरोड़ कर रख दी.
अच्छे अच्छे फंसे थे जासूसी के जाल में- बड़े बड़े पत्रकार, विपक्ष के नेता, उघोगपति, सुप्रीम कोर्ट के जज तक को नहीं बख्शा।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 18, 2021
आखिर इन सबकी फोन टैपिंग क्यों कराई जा रही थी? क्या खतरा था?
वाणी पर पहरे लगा दिए। लोकतंत्र की गर्दन मरोड़ कर रख दी, परखच्चे उड़ा दिए, साहब।#Pegasus
हमें पता है वो क्या पढ़ रहे हैं- राहुल गांधी
एक ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मामले पर ट्वीट कर सरकार पर सीधा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, "हमें पता है वो हमारे फोन में क्या पढ़ रहे हैं".
We know what he’s been reading- everything on your phone!#Pegasus https://t.co/d6spyji5NA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2021
कांग्रेस जब थी तब भी जासूसी का धंधा था आज भी है- श्रीनिवास बीवी
वहीं, कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, जब कांग्रेस थे, तब भी जासूसी इनका धंधा था. आज जब नहीं है तब भी जासूसी का धंधा है. ये सुधरेंगे कब?
यह भी पढ़ें.
Coronavirus: महाराष्ट्र, केरल और असम समेत इन राज्यों में अभी भी कहर बना हुआ है कोरोना
Coronavirus India: जुलाई के बीते दो हफ्तों में नहीं घटी कोरोना की रफ्तार, जानिए आंकड़े