गोवा: विवादों में पुर्तगाल के पीएम का दौरा, विपक्ष ने बीजेपी पर लगाए आरोप
![गोवा: विवादों में पुर्तगाल के पीएम का दौरा, विपक्ष ने बीजेपी पर लगाए आरोप Opposition Attacks On Portugal Prime Ministers Goa Visit गोवा: विवादों में पुर्तगाल के पीएम का दौरा, विपक्ष ने बीजेपी पर लगाए आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/11170356/portugal-pm.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कास्टो का गोवा दौरा विवादों में घिर गया है. एमजीपी, शिवसेना और गोवा सुरक्षा मंच ने आरोप लगाया है कि दौरा चुनावों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है.
पुर्तगाल के पीएम एंटोनियो कोस्टा कल गोवा पहुंचे हैं. पुर्तगाल के पीएम कोस्टा मूलत: गोवा के ही हैं, नके पूर्वज कई साल गोवा पर राज कर चुके हैं. गोवा में अभी भी पुर्तगाली मौजूद हैं. विपक्ष का आरोप है कि उसी वोट बैंक को हासिल करने के लिए बीजेपी ने पुर्तगाल के पीएम को यहां बुलाया है.
विपक्ष ने ये भी मांग की है कि पोर्तगीस के शासन में गोवावासियों पर कई अत्याचार किए गए जिसके लिए पुर्तगाल के पीएम को गोवा की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए.
विपक्ष के आरोप पर गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने कहा है कि इस तरह किसी देश के प्रमुख के दौरे पर विवाद खड़ा करना गलत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)