दैनिक भास्कर पर IT छापेमारी की विपक्ष ने की आलोचना, NCP ने कहा- क्या यह देश में अघोषित आपातकाल नहीं
NCP के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि पेगासस स्पाइवेयर के माध्यम से जासूसी की खबर सार्वजनिक की गई थी, इसलिए सरकार ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने गुरुवार को मीडिया समूह दैनिक भास्कर के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी की आलोचना की और कहा कि लोगों को यह जानने की जरूरत है कि क्या यह "अघोषित आपातकाल" नहीं है. राकांपा ने यह भी कहा कि इस मीडिया घराने ने ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विफलताओं की निडरता से खबर दी थी.’’
आयकर विभाग ने गुरुवार को कर चोरी के आरोप में दैनिक भास्कर और उत्तर प्रदेश स्थित हिंदी समाचार चैनल ‘भारत समाचार’ के खिलाफ कई शहरों में छापेमारी की. दैनिक भास्कर के मामले में भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, नोएडा और देश के कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
NCP का छापेमारी को लेकर सरकार पर हमला
राकांपा के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘चूंकि पेगासस स्पाइवेयर के माध्यम से जासूसी की खबर सार्वजनिक की गई थी, इसलिए केंद्र सरकार ने उन लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है जो उन्हें उजागर कर रहे हैं. नवीनतम पीड़ित दैनिक भास्कर है, वे निडर होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विफलताओं के बारे में खबर दे रहा है और इस मीडिया घराने की आवाज को दबाने और सच्चाई को छिपाने के लिए, उन पर आयकर द्वारा छापा मारा जा रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि समाचार चैनल भारत समाचार और उसके संपादक ब्रजेश के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है जो जो इन छापों को उजागर कर रहे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या यह अघोषित आपातकाल नहीं है? क्या यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या नहीं है? क्या यह लोकतंत्र का डेथ वारंट नहीं है? भारत और यहां के लोगों को जवाब चाहिए.’’
अनुराग ठाकुर ने कहा- सरकार का हस्तक्षेप नहीं
इससे पहले, मीडिया समूहों ‘दैनिक भास्कर’ और ‘भारत समाचार’ पर आयकर के छापों को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि एजेंसियां अपना काम करती हैं और ‘‘इनमें हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होता.’’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए. कई बार जानकारी के अभाव में भी बहुत सारे विषय ऐसे आते हैं जो सत्य से परे होते हैं.
ठाकुर ने कहा, ‘‘ एजेंसियां अपना काम करती हैं और उन पर हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होता है.’’ गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोपों में दो प्रमुख मीडिया समूहों- ‘दैनिक भास्कर’ और उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार चैनल ‘भारत समाचार’ के विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे गये.