Delhi News: राजधानी दिल्ली में आज से नई आबकारी नीति लागू हो गई है, जिसका विपक्ष कड़ा विरोध कर रहा है. दिल्ली बीजेपी और कांग्रेस ने इसपर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और प्रदर्शन किया. विपक्ष का कहना है कि केजरीवाल दिल्ली को 'नशे की राजधानी' बनाना चाहते हैं.
नई आबकारी नीति के तहत क्या-क्या बदलाव होंगे-
- नई आबकारी नीति आने के बाद शराब की बिक्री पूरी तरह निजी हाथों में चली गई है. शराब अब केवल प्राइवेट ठेकों पर ही मिलेगी.
- नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में करीब 850 निजी शराब बिक्री केंद्र संचालित होंगे.
- खुली शराब की बिक्री के लिए रेस्त्रां एवं बार को सरकार से लाइसेंस लेना होगा, जिसके जरिए वो बिना प्रदर्शन शराब की बिक्री कर सकेंगे.
- नई आबकारी नीति के तहत अब पांच सितारा होटल स्थित बार और रेस्टोरेंट वार्षिक फीस एक करोड़ रुपये अदा कर 24 घंटे शराब परोस सकेंगे.
- रेस्त्रां और बार में रात के 3 बजे तक शराब पीने की छूट रहेगी.
- शराब पीने की कानूनी उम्र 25 वर्ष की जगह अब 21 वर्ष हो गई.
- हर वार्ड में तीन शराब के ठेके खोलने की छूट होगी.
- अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संचालित स्वतंत्र दुकान और होटल पर 24 घंटे शराब की बिक्री होगी.
- लाइसेंसधारक मोबाइल एप या वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर लेकर शराब की होम डिलीवरी कर सकेंगे.
नई आबकारी नीति का राजधानी में विपक्ष बड़े स्तर पर विरोध कर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि ज्यादा से ज्यादा कर वसूली के लिए केजरीवाल सरकार नई नीति के जरिए दिल्ली की कानून-व्यवस्था से भी खिलवाड़ कर रही है.
Delhi NCR Pollution: दिल्ली की तरह NCR को भी कड़े कदम उठाने की जरुरत, CAQM ने दिए निर्देश
PM Modi UP Visit: झांसी दौरे पर जाएंगे PM मोदी, देश को सौंपेंगे ये खास युद्ध सामग्री