PM मोदी के UCC वाले बयान पर भड़का विपक्ष, कांग्रेस बोली- ये विभाजनकारी भाषण...
Uniform Civil Code: PM मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस बार उन्होंने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कई बड़ी बातें रखी हैं.
Uniform Civil Code: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस बार उन्होंने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कई बड़ी बातें रखी हैं. इस दौरान उन्होंने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर कहा कि देश में एक सेकुलर सिविल कोड होना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि ये विभाजनकारी भाषण है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
सेक्युलर सिविल कोड पर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा, 'ये विभाजनकारी भाषण है.' सलमान खुर्शीद ने भ्रष्टाचार के मामले पर कहा, 'उन्होंने अभी तक विपक्ष पर कार्रवाई की है, वो अपनी पार्टी के नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगे.'सेक्युलर सिविल कोड को लेकर उन्होंने कहा,'संविधान सर्वोपरी है. संविधान जो इजाजत देगा वही होगा.'
इसके अलावा सुप्रिया सुले ने कहा, 'यह बीजेपी नही NDA की सरकार है इसलिए पीएम मोदी सेकुलर सिविल कोड की बात कर रहे हैं.
PM मोदी ने UCC को लेकर कही ये बात
यूसीसी को लेकर अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा, 'हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर लगातार विचार-विमर्श किया है और निर्देश जारी किए हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारी आबादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानता है कि हमारा वर्तमान नागरिक संहिता स्वाभाविक रूप से सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि इस मामले पर एक व्यापक चर्चा आवश्यक है, जहां विविध दृष्टिकोण साझा किए जा सकें. धार्मिक विभाजन को कायम रखने वाले कानूनों का आधुनिक समाज में कोई स्थान नहीं है.'
Our country's Supreme Court has consistently deliberated and issued directives on the Uniform Civil Code (UCC). This is because a significant segment of our population recognises that our current Civil Code is inherently COMMUNAL and discriminatory.
— BJP (@BJP4India) August 15, 2024
I firmly believe that a… pic.twitter.com/mzlU5msWIW