Budget Session 2022: देश में आज से शुरू हो रहे बजट सत्र (31 जनवरी) से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार को संसद में घरने की फुलप्रूफ योजना बना ली है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुये कहा कि आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. हम देश में महंगाई, बेरोजगारी, कृषि और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों के दाम बढ़ाने का मुद्दा समय-समय पर उठाते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का मानसून और शीत सत्र नहीं चल सका, इसके लिये कई लोगों ने टिप्पणी करते हुये कहा कि विपक्ष के कारण ऐसा हुआ है लेकिन सरकार ने जासूसी स्पाईवेयर पेगासस खरीद कर पत्रकारों, नेताओं आदि पर इसे इस्तेमाल किया है और हम इस मुद्दे को फिर से उठाएंगे.
आजादी छीन रहा है पेगासस
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हम दूसरे दलों के नेताओं से भी पूछेंगे कि इन मुद्दों को संसद के पटल पर किस तरह से उठाना है. पेगासस हमारी आजादी छीन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति देश को संबोधित करेंगे और उसके बाद वित्त मंत्री देश के बजट को मंगलवार को संसद और देश के समक्ष पेश करेंगी.
खड़गे ने कहा हम सभी इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिये यहां पर इकट्ठे हुये हैं. हम पहले से ही देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, दलितों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के लिये सरकार को संसद में घेरते आये हैं और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे.
आज संसद में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण
गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र आज (31 जनवरी) से शुरू होने जा रहा है. साल का पहला सत्र होने के कारण परंपरा के अनुसार सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण से होगी. इसके बाद संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.
आज संसद में क्या-क्या होगा?
- आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे
- सुबह 10.55 बजे राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे
- सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा
- लोकसभा की कार्यवाही राष्ट्रपति अभीभाषण खत्म होने के आधे घंटे बाद शुरू होगी
- पहले लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
- आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद लोकसभा आज के लिए स्थगित होगी
- दोपहर 2.30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी
- राज्यसभा में भी आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
- फिर राज्यसभा भी स्थगित हो जाएगी
- शाम 3.45 बजे मुख्य आर्थिक सलाहकार मीडिया के सामने आएंगे
Budget Session Live: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की हुई शुरुआत