ED Action on Opposition: 'BJP की वॉशिंग मशीन में जो गया वो साफ, जो न गया वो दागदार,' ED के एक्शन पर I.N.D.I.A का रिएक्शन
ED Action on Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन ने बैठक कर स्थिति पर चर्चा की.
Opposition on ED Action: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. ये हमले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और सीएम पद से इस्तीफे के बाद और तल्ख हो गए हैं. ED ने कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सात घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा था. इस्तीफे के बाद उन्हें ED कार्यालय ले जाया गया और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत हिरासत में ले लिया गया.
हेमंत सोरेन के इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने बुधवार शाम को मुलाकात की और सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद की स्थिति पर चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुप्रीमो शरद पवार और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता टी आर बालू समेत अन्य नेता शामिल हुए. JMM ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ यानी (इंडिया) का एक घटक दल है.
'PMLA से विपक्षी नेताओं को डराना, BJP की टूल किट का हिस्सा,'
केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'जो मोदी जी के साथ नहीं गया वो जेल जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ED लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना संघवाद (Federalism) की धज्जियां उड़ाना है.' जिस PMLA के तहत हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई उसपर भी खरगे ने हमला बोला.
खरगे ने कहा, 'PMLA के प्रावधानों को कठोर बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, बीजेपी की टूल किट का हिस्सा है. षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है.' उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'भाजपा की वॉशिंग मशीन में जो चला गया वो सफेदी की चमकार से साफ है, जो नहीं गया वो दागदार है. तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो बीजेपी को हराना होगा.'
जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 31, 2024
झारखंड के मुख्यमंत्री, श्री हेमंत सोरेन पर ED लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना Federalism की धज्जियाँ उड़ाना है।
PMLA के प्रावधानों को draconian बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, भाजपा की Tool Kit का हिस्सा है।
षड्यंत्र…
'सरकारी एजेंसियां अब बनीं बीजेपी की विपक्ष मिटाओ सेल'
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने भी देशभर में विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के एक्शन की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.'
ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 31, 2024
खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।
वो मामला जिसको लेकर हुई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी?
JMM नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप 'भूमि माफिया' के साथ उनके कथित संबंधों के अलावा कुछ अचल संपत्तियों के कथित अवैध कब्जे से संबंधित हैं. केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक ये जांच झारखंड में 'माफियाओं द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट' से जुड़ी है. ED ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे. इस मामले में झारखंड भूमि राजस्व विभाग के एक कर्मचारी भानु प्रसाद प्रसाद को भी एजेंसी ने गिरफ्तार किया है.
सिर्फ हेमंत सोरेन ही नहीं विपक्ष के ये नेता भी ED के निशाने पर
विपक्षी गठबंधन के कई नेता फिलहाल केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में ED ने आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए पांचवी बार समन जारी किया है. ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए दो फरवरी को अपने कार्यालय में बुलाया है. इससे पहले के चार समनों को केजरीवाल ने गैरकानूनी बताया था और चारों बार वो ED के सामने पेश नहीं हुए. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल इंडिया गुट के मजबूत साथी हैं.
ED की रडार पर RJD! लालू यादव से 9 घंटे की थी पूछताछ
इंडिया गठबंधन का एक और महत्वपूर्ण दल है राष्ट्रीय जनता दल, जो हाल ही में जनता दल यूनाइटेड प्रमुख नीतीश कुमार के पॉलिटिकल टर्न के चलते बिहार की सत्ता से बेदखल हुआ है. RJD के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी ED के एक्शन का सामना कर रहे हैं. 30 जनवरी को RJD नेता तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी संबंधी कथित घोटाले को लेकर ED की धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंचे थे. इसी मामले में उनके पिता और RJD प्रमुख लालू प्रसाद से ED के अधिकारियों ने सोमवार को नौ घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी.
हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, सीएम पद से दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन को कमान | बड़ी बातें