INDIA Alliance Meeting: मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस की 31 अगस्त और 1 सितंबर को अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी चाहिए. जल्द ही फैसला होगा तो प्रत्याशी समय पर अपनी तैयारी कर पाएंगे. 


संजय सिंह ने मंगलवार (29 अगस्त) को कहा, "जब 26 दलों का कोई गठबंधन एक साथ बैठेगा तो निश्चित तौर पर सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. इसका मतलब सब लोग मिलकर लड़ना चाहते हैं. इसलिए सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी चाहिए." जब उनसे पूछा गया कि आम आदमी पार्टी किसे संयोजक बनाना चाहती है तो उन्होंने कहा कि जब नाम चर्चा में आएंगे और बैठक में हमारे नेता अरविंद केजरीवाल भी होंगे तो उस समय वो अपनी राय देंगे कि किस नाम पर उनकी सहमति है. अभी इसके बारे में कुछ टिप्पणी करना उचित नहीं है.


कांग्रेस पर पलटवार 


पीएम के चेहरे को लेकर आप सांसद ने कहा समय आने दीजिए समय के साथ बहुत सारी चीजें तय होंगी. वहीं, कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोपों पर भी उन्होंने पलटवार किया. संदीप दीक्षित के 'आप बैठक में बीजेपी के एजेंट के तौर पर शामिल होगी' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. पार्टी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आखिर वो किस आधार पर यह सब बोल रहे हैं. 


पीएम मोदी पर निशाना


संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "भारत के प्रधानमंत्री ने देश का सिर शर्म से झुका दिया है. मैंने उनकी एक तस्वीर देखी, जिसमें दादा की तरह चीन के राष्ट्रपति बैठे हुए हैं और उनके सामने हमारे प्रधानमंत्री निरीह प्राणी की तरह खड़े हैं. जो इस देश को शर्मिंदा करता है. गलवान में जो घटना घटी उसके बाद से ही बीजेपी वाले ये नारा लगा रहे थे कि 'चीन का सामान हटाओ, बंद करो', लेकिन आंकड़े उठाकर देखिए 20 जवानों की शहादत के बाद अब नरेंद्र मोदी ने कहा, चीन के नागरिकों भारत आओ और यहां से करोड़ों कमाओ."


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2023: 'किसी भी समय हो सकते हैं लोकसभा चुनाव', ममता बनर्जी और एमके स्टालिन के बाद अब नीतीश कुमार ने किया दावा