INLD Rally: विपक्ष एकजुट! हरियाणा के फतेहाबाद में एक मंच पर इकट्ठा हुए दिग्गज नेता
Devi Lal Birth Anniversary: पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे हरियाणा के कद्दावर नेता देवी सिंह की जयंती पर आज फतेबाद में विपक्षी दलों के नेताओं का जमघट देखने को मिला. इस मौके पर दिग्गज नेता एक मंच पर दिखे.
![INLD Rally: विपक्ष एकजुट! हरियाणा के फतेहाबाद में एक मंच पर इकट्ठा हुए दिग्गज नेता Opposition Leaders attend the event birth anniversary celebration of Devi Lal in Fatehabad INLD Rally: विपक्ष एकजुट! हरियाणा के फतेहाबाद में एक मंच पर इकट्ठा हुए दिग्गज नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/78357f94952e311c2577785188099a301664101566694426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद (Fatehabad) में आज विपक्षी दलों (Opposition Parties) का जमघट देखने को मिला है. यहां एक ही मंच देश के कई दिग्गज नेता एक साथ देखने को मिले. मौका था पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल (Devi Lal) की 109वीं जन्म जयंती का. आईएनएलडी (INLD) के ओम प्रकाश चौटाला (OP Chautala) ने इन सभी नेताओं को इकट्ठा होने का न्यौता दिया था. आईएनएलडी ने देवी लाल को याद करते हुए सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया था.
इस रैली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी शामिल हुए. इस रैली में शामिल होने के लिए विपक्ष के 25 बड़े नेताओं को न्यौता भेजा गया था.
Haryana | NCP chief Sharad Pawar, JD(U) leader & Bihar CM Nitish Kumar, RJD leader & Bihar Dy CM Tejashwi Yadav, SAD's SS Badal & CPIM's S.Yechury attend the event to mark 109th birth anniversary celebrations of ex- Dy PM Devi Lal in Fatehabad, on invitation of INLD's OP Chautala pic.twitter.com/zERIRxZxmr
— ANI (@ANI) September 25, 2022
इन लोगों को मंच साझा करने का नहीं भेजा न्यौता
एक तरफ जहां विपक्षी एकजुटता की बात की जा रही है तो वहीं कुछ पार्टियां और नेता ऐसे भी रहे जिन्हें आईएनएलडी की तरफ से न्यौता नहीं भेजा गया. जिन पार्टियों को न्यौता नहीं भेजा गया उनमें कांग्रेस, सीबीआई, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी शामिल हैं. दरअसल विपक्ष के इस मंच को बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस के विरोधी के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा जिन पार्टियों को रैली में शामिल होने के लिए बुलाया गया उनमें से 12 पार्टियां ऐसी भी हैं जो कभी एनडीए का हिस्सा रही हैं.
अखिलेश यादव को न्यौता मिला लेकिन पहुंचे नहीं
विपक्षी दलों (Opposition Parties) के एकजुट होने की अगर बात की जाए तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से कोई भी नेता इस रैली में शामिल नहीं हुआ है. एक तरफ जहां बीएसपी प्रमुख (BSP Chief) मायावती (Mayawati) को न्यौता नहीं दिया गया तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (SP) के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को न्यौता मिला लेकिन वो इस रैली में शामिल ही नहीं हुए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)