Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद (Fatehabad) में आज विपक्षी दलों (Opposition Parties) का जमघट देखने को मिला है. यहां एक ही मंच देश के कई दिग्गज नेता एक साथ देखने को मिले. मौका था पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल (Devi Lal) की 109वीं जन्म जयंती का. आईएनएलडी (INLD) के ओम प्रकाश चौटाला (OP Chautala) ने इन सभी नेताओं को इकट्ठा होने का न्यौता दिया था. आईएनएलडी ने देवी लाल को याद करते हुए सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया था.
इस रैली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल और सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी शामिल हुए. इस रैली में शामिल होने के लिए विपक्ष के 25 बड़े नेताओं को न्यौता भेजा गया था.
इन लोगों को मंच साझा करने का नहीं भेजा न्यौता
एक तरफ जहां विपक्षी एकजुटता की बात की जा रही है तो वहीं कुछ पार्टियां और नेता ऐसे भी रहे जिन्हें आईएनएलडी की तरफ से न्यौता नहीं भेजा गया. जिन पार्टियों को न्यौता नहीं भेजा गया उनमें कांग्रेस, सीबीआई, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी शामिल हैं. दरअसल विपक्ष के इस मंच को बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस के विरोधी के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा जिन पार्टियों को रैली में शामिल होने के लिए बुलाया गया उनमें से 12 पार्टियां ऐसी भी हैं जो कभी एनडीए का हिस्सा रही हैं.
अखिलेश यादव को न्यौता मिला लेकिन पहुंचे नहीं
विपक्षी दलों (Opposition Parties) के एकजुट होने की अगर बात की जाए तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से कोई भी नेता इस रैली में शामिल नहीं हुआ है. एक तरफ जहां बीएसपी प्रमुख (BSP Chief) मायावती (Mayawati) को न्यौता नहीं दिया गया तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (SP) के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को न्यौता मिला लेकिन वो इस रैली में शामिल ही नहीं हुए.
ये भी पढ़ें: