कर्नाटक से लेकर गोवा तक कांग्रेस में तोडफोड़, संसद परिसर में विरोध जताने उतरे सोनिया-राहुल
कर्नाटक और गोवा के मुद्दे पर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ, हंगामा इतनमा बढ़ गया कि विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया. वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि कर्नाटक और गोवा में जो भी हो रहा है उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार नहीं है.
नई दिल्ली: कर्नाटक और गोवा में राजनीतिक तोडफोड़ के खिलाफ आज संसद भवन परिसर में विपक्ष एकजुट होता नजर आया. संसद परिसर में विपक्ष के विरोध प्रदरअशन में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने अपने हाथों में 'लोकतंत्र बचाओ' की तख्तियां भी पकड़ रखीं थीं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि कर्नाटक और गोवा में बीजेपी तोड़फोड़ में जुटी है और इससे लोकतंत्र खतरे में है. कर्नाटक और गोवा के मुद्दे पर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ, हंगामा इतनमा बढ़ गया कि विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया. वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि कर्नाटक और गोवा में जो भी हो रहा है उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को पार्टी में कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा, इसलिए पार्टी छोड़ रहे हैं.
Delhi: Congress leaders including Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Anand Sharma protest in front of Gandhi statue in Parliament. Rahul Gandhi tells ANI, "We are protesting against Karnataka and Goa issue" pic.twitter.com/wmZCj7Pihn
— ANI (@ANI) July 11, 2019
आज शाम को खत्म हो सकता है कर्नाटक का सियासी नाटक बता दें कि कर्नाटक में जारी सियासी नाटक आज शाम को खत्म हो सकता है. बागी विधायकों की अर्जी पर सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस्तीफा देने वाले विधायक आज शाम 6 बजे फिर जाकर स्पीकर से मिलें. स्पीकर नहीं मानेंगे तो कल कोर्ट फिर सुनवाई करेगा. कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई में मौजूद सभी बागी विधायकों को आज शाम 6 बजे तक मुंबई से बेंगलूरु जाना होगा.
सुनवाई के दौरान बागी विधायकों का केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि कर्नाटक में निराशाजनक स्थिति है. 15 विधायकों ने इस्तीफा दिया है लेकिन स्पीकर मामला लटका रहे हैं. रोहतगी ने मांग करते हुए कहा कि स्पीकर को निर्देश दिया जाए कि इस्तीफों पर फैसला लें. बुधवार को दो इस्तीफों के बाद संख्या इस्तीफा देने वालों की संख्या 16 हो गई है और दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन सरकार के खींचकर बीजेपी को देने का ऐलान किया है. ऐसे में सरकार गिरनी तय है. क्योंकि ना बागी विधायक पीछे हटने को तैयार तो दूसरी ओर स्पीकर ने भी गलत फॉर्मेट बताकर 8 विधायकों के इस्तीफों को मंजूर नहीं किया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक इन 8 विधायकों ने सही फॉर्मेट ने अपने इस्तीफें स्पीकर को स्पीड पोस्ट के जरिये भेंज दिये है.
गोवा कांग्रेस में लगी सेंध, 10 विधायकों ने बीजेपी में विलय किया गोवा में कांग्रेस के 15 में से 10 यानि दो-तिहाई विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए. पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के विधायक सीधे दिल्ली पहुंच गए. 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी के 27 विधायक हो गए हैं, और कांग्रेस पांच पर पहुंच गई है. दो-तिहाई विधायकों के पाला बदलने से दल-बदल कानून भी दिक्कत पैदा नहीं करेगा. बता दें कि राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस बिना आलाकमान के चल रही है. विधायकों के इस्तीफे की खबर अब आम हो गई है.