नई दिल्ली: दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार के घर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्षी दलों के कई बड़े नेता मौजूद रहे.


बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, हमारे बीच में मीटिंग हुई है, हम सहमत हुए कि हम सभी के लिए प्रमुख लक्ष्य बीजेपी द्वारा किए जा रहे संस्थानों पर हमले के खिलाफ लड़ाई है. मोदी और आरएसएस भारतीय संस्थानों को कब्जे में कर रहे हैं, उससे लड़ने के लिए हम साथ हैं. हम सभी मिलकर बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोगों के बीच मे अच्छी मीटिंग हुई है, बीजेपी और अमित शाह के हाथ से एक भारत को टूटने से बचाना है इसके लिए हम साथ हैं. हम साथ बैठेंगे और इलेक्शन डिक्लेयर होने में सिर्फ 20-25 दिन हैं, हम प्री पोल अलायंस करेंगे. 26-27 तारीख में हम फिर से बैठकर चर्चा करेंगे, समय बहुत कम बचा है.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मोदी और अमित शाह ने जैसे पिछले 5 साल के अंदर देश में भाईचारा खत्म किया है उसके लिए हमें साथ आना है ऐसा पूरा देश चाहता है.


फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केजरीवाल जी के धरने से हमारी मुलाकात हुई है और इसके जरिए हम साथ बैठकर बात कर सकें हैं कि एक ऐसी सरकार आये जो सबके लिए काम करे, इसके लिए हम तैयार हैं.


बीकानेर लैंड डील विवादः वाड्रा से जयपुर में दूसरे दिन भी नौ घंटे चली पूछताछ, ED ने कल नहीं बुलाया


नेशनल लेवल पर कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर लड़ेंगे- ममता बनर्जी


यह भी देखें