Opposition Meeting: सीएम केजरीवाल ने अध्यादेश पर चर्चा के लिए मांगा समय, राहुल गांधी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी: सूत्र
Opposition Meeting In Patna: दिल्ली के अध्यादेश को लेकर कांग्रेस ने विपक्षी दलों की मीटिंग के दौरान भी अपना रुख साफ नहीं किया है.
Opposition Meeting: बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने में लगे विपक्षी दलों की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में शुक्रवार (23 जून) को बैठक हुई. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एनसीपी चीफ शरद पवार सहित कई नेता शामिल हुए. इस मीटिंग में दिल्ली का अध्यादेश का मामला भी उठा.
बैठक में मौजूद अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि वो अध्यादेश का मामला उठाएंगे. इसको लेकर उन्हें लगभग सभी विपक्षी दलों ने समर्थन दे दिया है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक रुख साफ नहीं किया है. इसी बीच सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में अध्यादेश को लेकर केजरीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चाय पर समय मांगा, लेकिन वो नहीं माने.
अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग में क्या कहा था?
आम आदमी पार्टी (AAP) सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सबसे पहली बात अध्यादेश को लेकर रखी और इस पर समर्थन मांगा. कांग्रेस ने अध्यादेश को लेकर अपना स्टैंड क्लियर नहीं किया है तो इस कारण अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी से चाय पर मिलने को कहा ताकि मतभेद और मनभेद दूर किये जा सके, लेकिन राहुल गांधी ने ने इस पर मना कर दिया.
सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी ने इस पर कहा कि हमारे यहां मीटिंग की प्रक्रिया है. अध्यादेश के पक्ष या विपक्ष को लेकर भी प्रोसेस होता है.
अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने जब अध्यादेश पर कांग्रेस से समर्थन मांगा तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केजरीवाल को कुछ क्लिप्स दिखाई. खरगे ने कहा कि आप की पार्टी के कुछ नेता कांग्रेस के बारे में ऐसा कहते हैं.
इस पर केजरीवाल की तरफ से भी कुछ लोगों का नाम लेकर कहा गया कि कांग्रेस के नेता भी हमें काफी कुछ बोलते हैं, लेकिन जब तक हम इसी में उलझे रहेंगे तो मनमुटाव कैसे दूर होंगे. अध्यादेश पर अपना स्टैंड बताए. अध्यादेश के साथ आप खड़े नहीं होंगे तो सार्वजनिक तौर पर कह दीजिए.
विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?
मीटिंग से जुड़े कुछ सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस से अध्यादेश पर अपना रुख साफ करने को कहा. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल की चाय पर मिलने वाले बात को लेकर भी कई नेताओं ने कहा कि उन्हें समय दीजिए.
कुछ सूत्र तो यह भी बताते हैं कि मीटिंग में मौजूद एक बड़े नेता ने इशारा करते हुए कहा कि केजरीवाल और राहुल गांधी को लंच टेबल पर एक साथ बिठा दिया जाए ताकि वह लोग कुछ बातचीत कर सकें. इस पर राहुल गांधी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.