संसद में मोदी-मोदी के नारों के जवाब में विपक्षी सांसदों ने लगाए INDIA-INDIA के नारे, मणिपुर पर मांगा जवाब
Manipur Violence: विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश नीति को लेकर भाषण देने के लिए उठे तो नारेबाजी शुरू हो गई, एनडीए सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तो विपक्ष ने इंडिया-इंडिया के नारों से जवाब दिया.
Manipur Violence: संसद के मानसून सत्र में पिछले कई दिनों से मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर बवाल जारी है. विपक्ष मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा है, वहीं सत्ता पक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि विपक्षी सांसद चर्चा को खुद बाधित कर रहे हैं. इसी बीच राज्यसभा में एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर जैसे ही विदेश से जुड़े मामलों की जानकारी देते हुए बोलने लगे, तभी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
विदेश मंत्री के भाषण के बीच नारेबाजी
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार के मंत्रियों के भाषण के बीच इंडिया-इंडिया के नारे लगाए. इसी बीच जब विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश नीति को लेकर भाषण दे रहे थे, तभी एनडीए सांसदों की तरफ से भी नारेबाजी शुरू हो गई. बीजेपी सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए, वहीं इसके जवाब में विपक्षी सांसदों ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए. इस पूरे हंगामे के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर अपना भाषण देते रहे.
बता दें कि कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने मिलकर एक महागठबंधन बनाया है, जिसे इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) का नाम दिया गया है. ये INDIA आने वाले लोकसभा चुनाव में NDA को चुनौती देने जा रहा है. यही वजह है कि मोदी-मोदी के नारों के जवाब में विपक्षी सांसदों ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए.
मणिपुर की घटना पर बवाल
मणिपुर हिंसा के करीब दो महीने बीत जाने के बाद कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया, जिसमें दो महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाया जा रहा था. इस घटना की पूरे देशभर में निंदा हुई और विपक्ष ने सवाल पूछने शुरू कर दिए. इसी बीच संसद का मानसून सत्र भी शुरू हुआ, जिसमें मणिपुर के मुद्दे पर लगातार बवाल जारी है. विपक्षी दल पीएम मोदी से संसद में मणिपुर पर जवाब मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Manipur Violence: क्या मणिपुर हिंसा हिंदू- ईसाई विवाद है, जानिए- इस मुद्दे पर आरएसएस ने दिया बड़ा बयान