Opposition MPs Suspended: सांसदों के निलंबन और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार बुधवार (20 दिसंबर) को भी जारी रहा. इस बीच लोकसभा से दो और सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इसी के साथ मौजूदा सत्र से निलंबित सांसदों की संख्या रिकॉर्ड 143 हो गई है. दस बड़ी बातें-


1. लोकसभा में तख्तियां दिखाने को लेकर दो और विपक्षी सदस्यों सी. थॉमस और ए.एम. आरिफ को संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. इसी के साथ लोकसभा से अब तक कुल 97 सांसद निलंबित हो चुके हैं. इसमें पहले गुरुवार (14 दिसंबर) को 13 सदस्यों, सोमवार (18 दिसंबर) को 33 और मंगलवार (19 दिसंबर) को 49 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया. इसके अलावा राज्यसभा से 46 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं. ऐसे में कुल निलंबित सांसदों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है.


2. सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेता गुरुवार (21 दिसंबर) को संसद से मार्च निकालेंगे. इसके अलावा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल दलों के नेता दिल्ली के जंतर मंतर पर शुक्रवार (22 दिसंबर) को विरोध प्रदर्शन करेंगे. दरअसल, विपक्षी दल संसद की सुरक्षा चूक मामले में लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में बयान देने की मांग कर रहे हैं. 


3. एक तरफ सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष सरकार को घेर रही है तो दूसरी तरफ सरकार ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता उपराष्ट्रपति पद का अपमान बता रहे हैं. साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जाति का अपमान करने का आरोप भी लगा रहे हैं. 


4. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनकी नकल उतारे जाने को लेकर कहा कि कोई कितनी भी बेइज्जती कर ले, उसे वह खून के घूंट पी कर सहन कर लेते हैं, लेकिन कभी यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंचाए. उन्होंने कहा, ‘‘खरगे जी की चुप्पी मेरी कानों में गूंज रही है..वह नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. सबको पता है कि क्या कुछ हो रहा है. आपको अंदाजा होना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति वीडियोग्राफी कर आनंद लेता है. हरकतें करता है. ये संस्कार हैं क्या आपके ? यहां तक स्तर आ गया क्या?’’


5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया और संसद परिसर में हुई उनकी नकल करके मजाक उड़ाए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया. धनखड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, ''पीएम मोदी का फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया. उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने प्रधानमंत्री से कहा कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती.''


6. निलंबित सांसद संसद के नए भवन के मकर द्वार पर धरना दे रहे थे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने धनखड़ के सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी. इसका कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे. पूरे विवाद पर कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, ''मैं लोकसभा का सदस्य हूं. मैंने कभी राज्यसभा की कार्यवाही नहीं देखी. ऐसे में मैं नहीं जानता कि सभापति राज्यसभा में कैसे बोलते हैं. मैंने किसी का नाम नहीं लिया. मॉक संसद हो रही थी. उन्होंने (धनखड़) अपने पर ले लिया तो मैं इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता. मेरा सवाल है कि क्या वो (धनखड़) राज्यसभा में ऐसा ही करते हैं. मेरी मंशा किसी का दिल दुखाने की नहीं थी. मुझे नहीं पता कि उन्होंने (धनखड़)  ने अपने पर क्यों लिया.''


7. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो बनाने को लेकर सवाल किया कि किसने किसका अपमान किया? उन्होंने कहा, ''अपमान किसने और कैसे किया. सांसद बैठे हुए थे. मैंने इसका वीडियो लिया. वीडियो मेरे फोन में है. मीडिया दिखा और कह रहा है. पीएम मोदी कह रहे हैं, लेकिन किसी ने कुछ कहा ही नहीं. हमारे 150 सांसद बाहर फेंक दिए गए, लेकिन कोई चर्चा नहीं हो रही. अडानी ग्रुप और बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही.'' 


8. नकल मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम सबके सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, ''हम सभी का सम्मान करते हैं. यह अपमानजनक नहीं था. यह सिर्फ राजनीतिक रूप से, आकस्मिक था. अगर राहुल जी ने इसे रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको इसकी जानकारी भी नहीं मिलती.’’ 


9. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का जिस निंदनीय तरीके से अपमान किया है, वह भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं पर एक काला धब्बा है. सिंह ने आगे कहा, ‘‘सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के सम्मान की परंपरा लोकतंत्र की जीवनी शक्ति है परंतु दलगत विरोध को विद्वेष का रूप देकर संसदीय गरिमा का अवमूल्यन जिस निचले स्तर पर पहुंच रहा है, वह पूरे राजनीतिक वर्ग के लिए चिंता का विषय है. मैं संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के प्रति इस तरह के अमर्यादित व्यवहार की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं.’’


10. हंगामे और विपक्षी सांसदों की अनुपस्थिति में लोकसभा से चार बिल पास किए गए. ये चार बिल भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 और टेलीकम्युनिकेशन बिल, 2023 हैं. 


ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A की बैठक के बाद क्या नाराज हैं नीतीश कुमार? ललन सिंह ने बता दिया सबकुछ