Opposition MPs Suspended: संसद से निलंबित विपक्षी सांसदों पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव बोले, 'नकारात्मक राजनीति से...'
Opposition MPs Suspended: संसद के दोनों सदनों से अब तक 141 सांसदों को अनुचित व्यवहार के चलते निलंबित कर दिया गया है. इसे लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.
Bhupender Yadav on Opposition MPs Suspension: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार (19 दिसंबर) को कहा कि कुछ विपक्षी सांसदों के अनुचित व्यवहार की वजह से उनको संसद से निलंबित किया गया है. उनकी नकारात्मक राजनीति से देश को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने निलंबित सदस्यों से अपने कार्यों पर विचार करने का आग्रह किया.
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी होने के मामले पर विपक्ष लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से सदन में बयान देने की मांग पर अड़ा हुआ है, जिसके चलते दोनों सदनों में गतिरोध बना रहा है. सदन में हंगामे के चलते सोमवार (18 दिसंबर) को 79 विपक्षी सांसदों को एक ही दिन में संसद से निलंबित कर दिया गया, जोकि अभूतपूर्व कदम रहा. इस पर कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने तीखी आलोचना भी की. विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर संसद को विपक्ष-विहीन बनाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए मंगलवार को भी 49 लोकसभा (Lok Sabha) सदस्यों को निलंबित कर दिया गया. उनके अनुचित व्यवहार के कारण उन्हें निलंबित किया गया. नई संसद नई परंपराओं और कामकाज के साफ-सुथरे तरीके की मांग करती है.
'विकसित भारत की यात्रा में हर किसी का समर्थन मांगना लक्ष्य'
यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारा लक्ष्य सभी सदस्यों के सवालों का जवाब देना और विकसित भारत (developed India) की यात्रा में हर किसी का समर्थन मांगना है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी नकारात्मक राजनीति से भारत को कोई फायदा नहीं होने वाला है.
'12 साल तक राज्यसभा का हिस्सा रहने पर देखे कई अनियंत्रित दृश्य'
उन्होंने यह भी कहा कि 12 सालों तक राज्यसभा (Rajya Sabha) का हिस्सा रहने के बाद पहले भी ऐसे ही अनियंत्रित दृश्य देखे हैं. सदस्य मेजों पर चढ़ जाते थे और किताबें फाड़ देते थे. क्या सांसदों से ऐसे व्यवहार की उम्मीद की जानी चाहिए?
अब तक 141 विपक्षी सांसद हो चुके है निलंबित
पिछले गुरुवार (14 दिसंबर) से आज तक की निलंबन कार्रवाई से दोनों सदनों से 141 विपक्षी सांसदों निलंबित हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह 24 जुलाई से राज्यसभा से निलंबित हैं.