Opposition Meeting: कर्नाटक में कांग्रेस के सहारे मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी फिलहाल सत्ता से बाहर हैं. कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद उन्हें सरकार में जगह नहीं दी गई और न ही गठबंधन की कोई बात हुई, जिसके बाद अब कुमारस्वामी का दर्द बाहर आया है. बेंगलुरु में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक से ठीक पहले कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी को विपक्षी दलों ने कभी भी अपना हिस्सा नहीं माना.
विपक्षी एकता को लेकर जवाब
जनता दल (सेक्युलर) के नेता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने दल को क्षेत्रीय पार्टी बताते हुए कहा कि उसे विपक्षी दलों ने स्वीकार नहीं किया. दरअसल कुमारस्वामी से पूछा गया थाकि क्या जेडीएस विपक्षी एकता का हिस्सा होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा होने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि किसी भी विपक्षी दल ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना.
कांग्रेस के बेरुखी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीएस और बीजेपी एक साथ आ सकती है. इस पर कुमारस्वामी ने कहा, अब तक एनडीए की तरफ से कोई भी ऐसा निमंत्रण नहीं मिला है. अगर आगे ऐसा होता है तो इस पर विचार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जल्द एनडीए की तरफ से जेडीएस को भी न्योता दिया जा सकता है.
कांग्रेस ने किया जोरदार हमला
कुमारस्वामी के बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से भी इसका जवाब आया. कर्नाटक कांग्रेस के नेता दिनेश गुंडू राव ने जवाब देते हुए कहा, हम जानते हैं कि जेडीएस के लिए धर्मनिरपेक्ष राजनीति एक ऐसी चीज है जिस पर वे भरोसा नहीं करते हैं. उनका पहले भी हमेशा बीजेपी के साथ गठबंधन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ये कोई नई बात नहीं है. उनके पास कोई विचारधारा और सिद्धांत नहीं है.
ये भी पढ़ें:- Opposition Meet: 2024 में बीजेपी को घेरने के लिए आज से दो दिनों का मंथन, जानें विपक्ष की बैठक में किन मुद्दों पर होगी बात