Opposition Parties Meeting News: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन 'इंडिया' (INDIA) की तीसरी बैठक मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होनी है. इस बैठक से पहले कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (UBT) के नेताओं ने मुलाकात की. इस दौरान 'इंडिया' गंठबंधन की बैठक की तैयारी को लेकर बात हुई. 


इस बैठक में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा, कांग्रेस नेता नसीम खान, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड, शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, अनिल देसाई, कांग्रेस प्रवक्ता राजू वाघमारे और एनसीपी से नरेंद्र वर्मा शामिल हुए.


मुंबई में बैठक क्यों है खास?


दरअसल, नया गठबंधन बनने के बाद यह पहला मौका है जब सभी 26 विपक्षी दल किसी ऐसे राज्य में मीटिंग करेंगे जहां उनका कोई सदस्य सत्ता में नहीं है. दरअसल महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना (शिंदे गुट) -NCP (अजित गुट) की सरकार है. इनमें से कोई भी इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है. 


इससे पहले हो चुकी हैं दो बैठकें


इससे पहले पटना में 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में विपक्षी दलों के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में 15 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक का उद्देश्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले दमदार विपक्ष तैयार करना था.


वहीं, दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. इस बैठक के दौरान दो दिनों तक विपक्षी दलों का मंथन चला था और विपक्ष के महागठबंधन को 'इंडिया' (INDIA) नाम दिया गया था. बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी. उन्होंने कहा था कि विपक्षी दलों में आपसी तालमेल के लिए 11 सदस्यीय कमिटी भी बनाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के खिलाफ दर्ज मामला कर्नाटक हाई कोर्ट ने किया रद्द, कहा- 'बेतुके आरोपों पर लापरवाही से केस रजिस्टर किया'