Opposition Meet: विपक्ष दलों की बैठक पर राहुल गांधी का पहला बयान, 'ये लड़ाई...'
Bengaluru Opposition Meeting: विपक्षी दलों की दूसरी बड़ी बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला.
![Opposition Meet: विपक्ष दलों की बैठक पर राहुल गांधी का पहला बयान, 'ये लड़ाई...' Opposition Parties Meeting Congress leader Rahul Gandhi said this is battle of India Vs Modi Opposition Meet: विपक्ष दलों की बैठक पर राहुल गांधी का पहला बयान, 'ये लड़ाई...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/898d4d081db61dc4cbaa4600375dacab1689675918104432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) के खिलाफ महागठबंधन बनाने में जुटे विपक्षी दलों का दो दिन तक बेंगलुरु (Bengaluru) में मंथन चला. इस बैठक में तय किया गया कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया (INDIA) होगा. जिसका मतलब होगा- इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस. इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा.
उन्होंने मंगलवार (18 जुलाई) को कहा कि ये गठबंधन देश के साथ है. लड़ाई किसके लिये है, आक्रमण किस पर हो रहा है, हमला किस पर हो रहा है? देश के संविधान, लोगों, संस्था, प्रजातंत्र पर. ये भारत बनाम मोदी है. विपक्ष की बैठक में भी कई नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक सुर में कहा कि बेंगलुरु में बैठक का उद्देश्य देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाना है.
बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक
अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को कड़ी चुनौती देने के मकसद से 26 विपक्षी दलों ने दूसरी बैठक बेंगलुरु में की. इससे पहले 23 जून को पटना में पहली बैठक हुई थी. इस दौरान चुनावी रणनीति, गठबंधन का नाम, सीट बंटवारे जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
महागठबंधन को दिया गया नाम
इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम दिया है. इस नाम पर सबकी सहमति बनी है.
मुंबई में होगी विपक्ष की अगली बैठक
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी देश को बचाने के साथ हैं. विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी, तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी. 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जायेगी. समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी.
एनडीए की मीटिंग पर साधा निशाना
एनडीए की बैठक पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि एनडीए 30 दलों के साथ बैठक कर रही है. मैंने भारत में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना है. पहले उन्होंने कोई बैठक नहीं की, लेकिन अब वे एक-एक करके (एनडीए दलों के साथ) बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी अब विपक्षी दलों से डर रहे हैं. हम यहां लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, सीट बंटवारे को लेकर इस फॉर्मूले पर बनी सहमति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)